logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Herbivore
शाकभक्षी भोजन के लिए वनस्पतियों पर निर्भर रहने वाले जीव।

Heterogen
विषमजन विषम - युग्‍मजी संकर जीवों का समूह।

Heterogeneity
विषमांगता जीव के विषमजन होने की स्थिति।

Heterotherm
असमतापी वे जीव जो अपने शरीर का तापमान वातावरण के अनुसार नियत्रित नहीं कर पाते।

Heterotroph
परपोषित, विषमपोषित जीव (प्राणी या परजीवी या कवक) जो पारितंत्र में जैव पदार्थ के अपघटक और अन्य जीवों को खाकर ऊर्जा प्राप्‍त करता है।

Heterotrophic
परपोषित सरल कार्बनिक पदार्थों से स्वत: अपना भोजन निर्माण कर सकने में असमर्थ ऐसे पौधे परजीवी या मृतजीवी रहकर अपना जीवन निर्वाह करते हैं।

Hibernation
शीतनिष्क्रियता कुछ जीवों की ठंडे प्रतिकूल मौसम में सुप्‍त रहने की अवस्था। शरीर का तापमान गिरना, भोजन ग्रहण न करना, उपापचय का मंद पड़ जाना, आदि इस अवस्था की विशेषताएं हैं।

Hierarchy
पदानुक्रम वर्गीकरण की वह श्रेणी - पद्‍धति जिसमें विभिन्‍न वर्गक स्तरों को स्पष्‍टत: सूचित किया जाता है।

High - density polyethylene (hdpe)
उच्‍च घनत्व पॉलिएथिलीन (एच. डी. पी. ई.) प्लास्टिक की बोतलों और अन्य उत्पादों को बनाने में काम आने वाला पदार्थ जो जलाए जाने पर आविषी धुआं निकालता है।

High moor
उच्‍च मूर एक पीटमय अम्लीय उच्‍चभूमि क्षेत्र जिसमें सामान्यत थोड़ी नमी बनी रहती है।


logo