logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Heliophobous
आतपभीरु वे जीव जिनकी वृद्‍धि छाया में अपेक्षाकृत अधिक होती है।

Heliophilous
आतपरागी वे पौधे जिनकी वृद्‍धि और विकास सूर्य के प्रकाश में अधिक होता है।

Helioplankton
कच्छ प्लवक कच्छ या दलदली क्षेत्र में उगने वाली वनस्पतियां जिनकी संख्या प्राणियों की संख्या की अपेक्षा अधिक बढ़ जाती है।

Heliopyranometer
हैलियोपाइरैनोमीटर किसी क्षेत्र - विशेष में सूर्य की ताप - ऊर्जा को मापने का उपकरण।

Helioxerophyll
मरु - आतपपर्ण पत्‍तियों की वह अवस्था जिसमें वे सूखे तथा तेज धूप को सह सकती हैं।

Helminthology
कृमिविज्ञान प्राणिविज्ञान की वह शाखा जिसमें कृमियों, विशेषतया परजीवी कृमियों का अध्ययन किया जाता है।

Helophyte
कच्छोद्‍भिद् (रौंकियर के वर्गीकरण के अनुसार) ऐसे पौधे जिनके चिरकालिक अंग जल की तली की मृदा में होते हैं।

Helotism
दास जीवन दो जीवों का एक ऐसा सहसंबंध जिसमें एक जीव दूसरे को आश्रय प्रदान करता है, जैसे - लाइकेन में कवक शैवाल को आश्रय प्रदान करता है।

Hemerocology
कृतक पारिस्थितिकी भूमि की वह परिस्थितिकी जिसमें मानव ने कृत्रिम परिवर्तन कर दिया हो जैसे - उद्‍यान, खेत, आदि।

Herbicide
शाकनाशी अवांछित पौधों (जैसे अपतृणों) को नष्‍ट करने के लिए प्रयुक्‍त पदार्थ।


logo