logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hard pan
कठोर अध:स्तर कृषि भूमि के नीचे एक कठोर अध:स्तर जिसे जड़ों को नीचे जाने देने के लिए तोड़ना आवश्यक होता है।

Hazard
संकट जोखिमपूर्ण, आपदाकारी स्थितियां जिनसे मानव स्वास्थ्य एवं अस्तित्व को खतरा हो सकता है। ये संकट जैविक, रासायनिक, भौतिक, यांत्रिक, मानवनिर्मित अथवा प्राकृतिक हो सकते हैं।

Hazard evaluation
संकट मूल्यांकन मानव तथा पर्यावरण के लिए हानिकारक पदार्थो के प्रभाव का मूल्यांकन।

Hazard identificaion
संकट अभिनिर्धारण विभिन्‍न प्रक्रियाओं द्‍वारा संकटदायी पदार्थों द्‍वारा होने वाले प्रभाव की पहचान।

Hazardous condition
संकटकारी स्थिति वे स्थितियां जिनमें जीवधारियों को खतरनाक पदार्थों से खतरा हो सकता है।

Hazardous substance
संकटजनक पदार्थ मानव - स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए घातक पदार्थ।

Hazardous waste
संकटकारी अपशिष्‍ट कोई भी अपशिष्‍ट जो रासायनिक अभिक्रियाशीलता, ज्वलनशील और विस्फोटकता आदि के कारण पर्यावरण तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो।

Haze
धुंध वायुमंडल में उपस्थित सूक्ष्म धूलकणों की उपस्थिति के कारण उत्पन्‍न अस्पष्‍टता की स्थिति जिसमें दृश्यता 2 किमी से कम होती है।

Haze horizon
धुंध संस्तर धुंध की तह का ऊपरी भाग जो निम्‍न ताप व्युत्क्रमण के कारण कम ऊंचाई तक सीमित रहता है और ऊपर से देखने पर नए संस्तर का आभास देता है।

Headward erosion
अभिशीर्ष अपरदन ऐसा अपरदन जो ऊर्ध्व प्रवाह और सरिता की घाटी में होता है और जिसके कारण इस अपरदन की लंबाई उस दिशा में बढ़ती जाती है।


logo