logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Glacial till
हिमनदीय मृत्‍तिका सीधे - सीधे हिमनद के बर्फ के साथ बहकर आए छोटे - बड़े कोणीय शैल खंडों का संघटन।

Glaciation
हिमनदन बर्फ - चादर अथवा हिमनद द्‍वारा किसी क्षेत्र - विशेष का ढक जाना।

Glacier
हिमनद, हिमानी बर्फ के संघनन और पुन : क्रिस्टलीकरण से निर्मित हिम - पिंड जो धीमी गति से भू - सतह पर खिसकता है।

Glaciology
हिमानिकी, हिमनद विज्ञान बर्फ और उसके विभिन्‍न रूपों, प्रकृति, वितरण, क्रिया और उसके परिणामों का वैज्ञानिक अध्ययन।

Global climate change
भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन मानव क्रियाकलापों के उपोत्पाद के रूप में निष्कासित ग्रीन हाऊस गैसों, विशेषकर कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्‍धि के कारण भूमंडलीय जलवायु में होने वाला परिवर्तन।

Global environmental change
भूमंडलीय पर्यावरणीय परिवर्तन लगभग एक ही समय में होने वाले ऐसे दिशात्मक पर्यावरणीय परिवर्तन जो विश्‍व के अधिकांश भागों में अनुभव किए जाते हैं।

Global positoning system (gps)
भूमंडलीय स्थिति संकेतन तंत्र (जी.पी.एस.) उपग्रह के द्‍वारा प्राप्‍त सूचना के आधार पर भू - इकाईयों की भौगोलिक स्थिति को निर्धारण की विधि।

Global warming
वैश्‍विक तापन ग्रीनहाऊस प्रभाव के कारण औसत वायुमंडलीय तापमान में धीरे - धीरे वृद्‍धि।

Glove bag
ग्लव बैग किसी ऐस्बेस्टॉस वाले स्रोत को चारों तरफ से ढकने वाला पॉलिथीन या पॉलिवाइनिल क्लोराइड का बैग।

Gradient
प्रवणता किसी ढाल, नदी, सरिता, ऊर्जा विभव इत्यादि के आरोह अथवा अवरोह की दर।


logo