logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gas sorption
गैस शोषण वायुवाहित गैसीय यौगिकों के स्तर को कम करने के लिए वायु को ऐसे पदार्थों से होकर निकालना जो गैसों का निष्कर्षण करते हैं।

Gas test
गैस परीक्षण आविषालु या विस्फोटक गैसों या वाष्पों के हानिकर संकेंद्रण का पता लगाने के लिए वायु का विश्‍लेषण।

Gasohol
गैसोहोल यह पेट्रोल और इथेनॉल का मिश्रण होता है जो किण्वित कृषि उत्पादों से बनता है तथा इसमें कम से कम 9 प्रतिशत इथनॉल होता है। गैसोहोल के उत्सर्जन में पेट्रोल की तुलना में कम कार्बन मोनोक्साइड होती है।

Gasoline
गैसोलीन कच्‍चे पेट्रोलियम या बिटुमिनी कोयले के आसवन से उत्पन्‍न अत्यधिक वाष्पशील उत्पाद जो हाइड्रोकार्बनों का सम्मिश्रण होता है।

Gene
जीन गुणसूत्र के विशिष्‍ट स्थल पर स्थित डी.एन.ए. (आनुवंशिक इकाई) का वह भाग जिसके द्‍वारा पैतृक लक्षणों (जैसे रंग, लिंग, लंबाई आदि) का पीढ़ी - दर - पीढ़ी निर्धारण होता है।

Gene bank
जीन बैंक किसी जीव के डी.एन.ए. को पृथक प्रतिबंधन एंजाइम जनित खंडों के रूप में संवाहकों में निवेशित करके बनाया गया बैंक।

Gene flow
जीन प्रवाह समष्‍टियों के बीच पर - निषेचन द्‍वारा जीन एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरण।

Gene library
जीन - संग्रह उन क्लोनिन डी.एन.ए. खंडों का संचय जो एकल संजीन के सभी अनुक्रमों का निरूपण करते हैं।

Gene pool
जीन कोश किसी निर्दिष्‍ट स्थल पर समष्‍टि में जीन के रूप में उपलब्ध आनुवंशिक सूचनाओं का कुल योग।

Genetic drift
आनुवंशिक विचलन उत्परिवर्तन, वरण अथवा स्थानांतरण के अलावा संयोगवश किसी जनसंख्या की जीन- आवृत्‍ति में होने वाले परिवर्तन।


logo