logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Environmental ecological risk
पर्यावरणीय पारिस्थितिकीय जोखिम जीव जंतुओं पर बहि:स्राव उत्सर्जन अपशिष्‍ट या आकस्मिक रसायनों के निष्कासन, ऊर्जा उपयोग, प्राकृतिक संसाधनों के अपक्षय का संभावित प्रतिकूल प्रभाव जो पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित होता है।

Environmental ethics
पर्यावरणीय नैतिकता दर्शनशास्‍त्र में एक विचारधारा, या एक सिद्धांत जो पर्यावरण के नैतिक मूल्यों से संबंधित है जिसमें विशेष रूप से पर्यावरण के गैर - मानव वस्तुओं और तंत्रों के अधिकार, उदाहरण के तौर पर, वृक्ष एवं पारितंत्र, शामिल है।

Environmental exposure
पर्यावरणीय उद्‍भासन उद्‍योगों से प्रदूषकों का उत्सर्जन, आवश्यक रूप से देहली स्तर से ज्यादा नहीं होता परंतु चिरकालिक प्रदूषकों का निम्‍न स्तरीय उद्‍भासन पर्यावरणीय उद्‍भासन का मुख्य रूप है।

Environmental fate
पर्यावरणीय नियति किसी रासायनिक या जैविक प्रदूषक का पर्यावरण में आने के बाद नियति।

Environmental heterogeneity
पर्यावरणीय विषमांगता किसी क्षेत्र के अंतर्गत पर्यावासों की विविधता की कोटि का माप।

Environmental impact assessment
पर्यावरणीय प्रभाव आकलन कार्यक्रम के पर्यावरण परिणाम एवं हानिकर प्रभावों को न्यूनतम करने के आवश्यक मानदंडों की पहचान और मूल्यांकन से संबंधित।

Environmental impact assessment report
पर्यावरण प्रभाव आकलन रिपोर्ट किसी परियोजना के आरंभ (स्कोपिंग) से शुरू होने वाली रिपोर्ट जिसमें किसी सूचीबद्‍ध गतिविधि के पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभावों का सर्वांगीण मूल्यांकन, उन प्रभावों की सार्थकता, संभाव्य वैकल्पिक कार्यवाही और शमनकारी उपायों का उल्लेख होता है। इसमें प्रारूपी प्रबंधन योजना भी शामिल होती है।

Environmental impact report
पर्यावरणीय प्रभाव रिपोर्ट प्राय: राज्य के स्तर पर किसी विशिष्‍ट परियोजना के संभावित पर्यावरणीय प्रभावों का वर्णन करने वाली रिपोर्ट।

Environmental influence
पर्यावरणीय प्रभाव पर्यावरण के विभिन्‍न तत्वों का जैव एवं अजैव जगत् पर प्रभाव।

Environmental monitoring
पर्यावरणीय अनुवीक्षण पर्यावरणीय परिवर्तियों से संबंधित आंकड़ों का नियतकालिक संकलन करना और उनके आधार पर पर्यावरणीय परिवर्तनों को समझना और तद्‍नुसार निर्णय करना।


logo