logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cation exchange capacity
धनायन विनिमय क्षमता विनिमयशील धनायन का कुल योग जिसे मृदा अधिशोषित कर सकती है। इसे प्रति किलोग्राम मृदा में एक सेंटीमीटर की दर से दर्शाया जाता है।

Cellar
तल गृह भूमिगत कमरे का ऐसा तल जिसमें सर्दियों में कंद - मूलों का भंडारण किया जाता है।

Centre of origin
उत्पत्‍ति केंद्र ऐसा प्राकृतिक क्षेत्र जिसमें सभी वर्गीकीय समूह विकसित होते हैं।

Centrifugal collector
उपकेंद्री संग्राहित्र वह यांत्रिक युक्‍ति जिसके द्‍वारा अपकेंद्रण की सहायता से धूल का प्रयोग कर अथवा आपंक से जल को अलग किया जाता है।

Certification
प्रमाणीकरण, प्रमाणन अंतर्राष्‍ट्रीय मानक का अनुपालन किए जाने के संबंध में किसी स्वतंत्र संगठन द्‍वारा की गई पुष्‍टि।

Cesspit
मलगर्त भूमिगत हौदी अथवा सेप्टिक टैंक जिसमें ऐसे घर का मल - मूत्र एकत्र होता है जो मुख्य मल निकास तंत्र से जुड़ा नहीं होता।

C - horizon
सी - संस्तर 'ए' और 'बी' संस्तर के नीचे मृदा का वह स्तर जिस पर जैव क्रियाकलाप अथवा मृदा निर्माण प्रक्रियाओं का अपेक्षित रूप से कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

Chaemophyte
भूतलोद्‍भिद् ऐसे पादप जिनकी कलिकाएं प्ररोह शीर्ष अथवा ऐसे प्ररोह पर होती है जो भूमि के बहुत निकट या भूमि पर हों।

Channelization
प्रणालकरण नाली को सीधा और गहरा करना ताकि पानी का बहाव तेज हो जाए।

Chart quadrat
वर्ग - जालिका चार्ट ऐसा चौकोर आलेख जिसमें प्रत्येक पौधे की स्थिति दर्शाई गई हो।


logo