logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Barren land
ऊसर भूमि अत्यल्प या वनस्पतिविहीन सापेक्षत: खुला क्षेत्र जिसे प्राय: अनुर्वर माना जाता है।

Barrier reef
प्रवाल रोधिका वह प्रवाल - भित्‍ति जो तट के लगभग समानांतर पाई जाती है, तथा इन दोनों के बीच में काफी गहरा व चौड़ा लैगून होता है।

Base line conditions
आधार रेखा स्थितियां किसी प्रस्तावित परियोजना की संरचना किए जाने / उस पर कार्रवाई किए जाने / उसके समेटे जाने के समय / उस परियोजना के न रहने पर विद्‍यमान स्थितियां।

Base line study
आधार रेखा अध्ययन विद्‍यमान पर्यावरण की दशाओं / प्रवृत्‍तियों से संबंधित जानकारी के संकलन और उनकी व्याख्या करने के लिए किया गया कार्य।

Base map
आधार मानचित्र ऐसा मानचित्र जिस पर अतिरिक्‍त ब्यौरे अंकित किए जा सकें। इस प्रकार के आधार - मानचित्र पर संबंधित विवरणों की एक सीरीज को प्रदर्शित किया जा सकता है।

Basic assessment
आधारिक आकलन पर्यावरण आकलन के लिए पर्यावरण प्रभाव आकलन की अपेक्षा अधिक सरल तथा कम सर्वागीण मूल्यांकन।

Basic assessment report
आधारिक आकलन रिपोर्ट आधारिक आकलन की प्रक्रिया के परिणामस्वरूप बनाई गई रिपोर्ट जिसमें प्रस्तावित गतिविधि का विवरण, प्रभावित हो सकने वाले पर्यावरण का ब्यौरा तथा उसके संभावित भौगोलिक , भौतिक, जैविक, सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक प्रभावों का उल्लेख होता है।

Beach grass
पुलिन घास वह मोटी घास, जो झीलों तथा समुद्रों के बलुआ - तटो पर उत्पन्‍न होती है तथा अपने जालवत् मूल - स्कंधों द्‍वारा बालू को बांधे रखती है।

Bean sheet
बीन शीट पीड़कनाशियों के आंकड़ों का अभिलेख।

Becqueral
बैकेरल मापन की अंतर्राष्‍ट्रीय पद्‍धति में रेडियोऐक्टिव क्षय के लिए सामान्यत प्रयोग किए जाने वाले मात्रक।


logo