logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bleaching powder
विरंजक चूर्ण, ब्लीचिंग पाउडर एक जीवाणुनाशक जिसका उपयोग विसंक्रमण के अतिरिक्‍त विरंजकता में भी किया जाता है।

Blizzard
बर्फानी तूफान ठंडी वायु का वह झंझावात जिसके उच्‍च वेग के कारण हिम के बारीक - बारीक कण और प्राय: बर्फ के क्रिस्टल उड़ने लगते हैं और दृश्यता कम हो जाती हैं।

Bloom (algae)
ब्लूम प्लवकीय शैवाल की घनी वृद्‍धि जो जलराशि को एक विशेष रंग देती है।

Blue baby syndrome
नील शिशु संलक्षण (मीथेमोग्लोबिनेमिया) पीने के पानी में नाइट्रेट आयन (NO3) के उच्‍च स्तर से शिशुओं में रक्‍त की ऑक्सीजन परिवहन क्षमता में कमी से उत्पन्‍न संलक्षण।

Bog
दलदल आर्द्र स्पंजी भूमि जो मुख्यत: अपघटित वनस्पति पदार्थो से बनी होनी है।

Bog burst
दलदली स्फुटन किसी दलदल का फटना और उसके पश्‍चात् पानी तथा काले रंग के कार्बनिक पदार्थ का प्राय: किसी बड़े क्षेत्र में बहना।

Bomb calorimeter
बम कैलोरीमापी वह यंत्र जिससे किसी जैविक पदार्थ की कैलोरी अथवा तापीय मान को मापा जा सकता है।

Bonitative map
बोनीटेटिव मैप वह मानचित्र जो किसी विशेष प्रकार के आर्थिक विकास के लिए भूमि की अनुकूलता को दर्शाता हो। इस प्रकार का मानचित्र भूमि - सुधार की संभाव्यता को प्रकट करता है।

Boreal forest
बोरियल वन उत्‍तरी ठंडी जलवायु वाला शंकुधारी वन।

Breathing zone
श्‍वसन क्षेत्र वह क्षेत्र जिसमें जीव श्‍वसन क्रिया करता है।


logo