logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biotic index
जीवीय सूचकांक वह माप जिससे किसी पर्यावरण की गुणता का आकलन किया जाता है।

Biotic potential
जीवीय क्षमता जीव की सहज जनन - क्षमता।

Biotic province
जीवीय प्रदेश किसी महाद्‍वीप का वह वृहत् पारिस्थितकीय क्षेत्र जो किसी भौगोलिक प्रदेश में फैला होता है।

Biotic pyramid (ecological pyramid)
जीवीय पिरैमिड वह पारिस्थितकीय पिरैमिड जो विभिन्‍न पोषक स्तरों पर जीवों के बीच संबंध बताता है।

Biotic succession
जीवीय अनुक्रमण अपने बदलते हुए पर्यावरण के प्रभाव के अंतर्गत जीवों के समूहों में होने वाले क्रमिक परिवर्तन।

Biotome
बायोटोम वह क्षेत्र जिसमें जीवों का एक निश्‍चित समूह पाया जाता है।

Biotope
जैववासक समान जीवीय परिस्थितियों (जलवायु, मृदा, आदि) का एक छोटा क्षेत्रा।

Biotron
बायोट्रॉन नियंत्रित पर्यावरणीय परिस्थितियों वाला एक क्षेत्र।

Biotroph
जैवपोषी वह परजीवी जो अपना परिवर्धन केवल जीवित परपोषी पर ही पूरा कर सकता है।

Bioturbation
जैव विक्षोभ जीवों की सक्रियता के कारण मृदा अथवा अवसाद में विक्षोभ, विदारण अथवा मिश्रण, जैसे बिल बनने, जड़ के बढ़ने आदि से।


logo