logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Zero isocline
शून्य समनति ऐसी समनति जिसमें समष्‍टि - वृद्‍धि की दर शून्य होती है।

Zero net growth
शून्य नेट वृद्‍धि / शून्य निवल वृद्‍धि देखें zero isocline।

Zero point
शून्य बिंदु उच्‍च और निम्‍न ताप की वे अधिकतम सीमाएं जिन्हें पादप सहन कर लेते हैं, दोनों ही स्थितियों में मरते नहीं।

Zero population growth
शून्य जनसंख्या वृद्‍धि किसी क्षेत्र विशेष में कई पीढ़ियों से जनसंख्या की वृद्‍धि स्तर का उसकी वर्तमान वृद्‍धि स्तर के अनुसार लगातार बने रहना।

Zimmermann process
सिमरमन प्रक्रिया वाहितमल शोधन की वह प्रक्रिया जिसमें कार्बनिक पदार्थों का ऑक्सीकरण उच्‍च दाब और उच्‍च तापक्रम पर बंद पात्र में किया जाता है।

Zonal
मंडलीय ऐसे पादप समुदाय जिनमें अति स्पष्‍ट अरीय सममिति होती है जिससे लगता है कि वे किसी एक ही केंद्र से निकल कर फैल रहे हों।

Zonation
अनुक्षेत्र - वर्गीकरण पर्यावरणीय प्रवणताओं के अनुसार जातियों का अभिलक्षणिक वितरण

Zone
क्षेत्र पृथ्वी पर एक जैसी जलवायु वाला बृहद्‍ क्षेत्र।

Zone of saturation
संतृप्‍ति क्षेत्र भौम - जल स्तर के नीचे की वह भूमि जहां के रिक्‍त स्थल द्रवस्थैतिक दाब के कारण जल से भर जाते है।

Zoogeography
प्राणिभूगोल भू - पृष्‍ठ पर पाए जाने वाले जानवरों के वितरण का अध्ययन।


logo