logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Biological efficiency
जैव दक्षता किसी जीव अथवा जीव समूह की उत्पादकता तथा उसकी ऊर्जा - आपूर्ति का अनुपात।

Biological equilibrium
जैविक साम्यावस्था पादप और जंतु समुदाय की संख्या के प्राय: स्व - नियमन की वह अवस्था जो पर्यावरणीय दशाओं तथा जातियों के बीच पारस्परिक क्रिया के कारण होती है।

Biological evolution
जैविक विकास पीढ़ी - दर - पीढ़ी किसी समष्‍टि के वंशागत लक्षणों में होने वाले परिवर्तन के परिणाम स्वरूप एक नई जाति का बनना।

Biological hydrolysis
जैविक जल अपघटन जैविक प्रक्रियाओं के माध्यम से जटिल कार्बनिक पदार्थों का सरल अणुओं में जलीय अपघटन।

Biological indicator (bioindicator)
जैविक सूचक वे जीव जातियां अथवा समुदाय जो पर्यावरणीय दशाओं को सूचित करते हैं जैसे लाइकेन।

Biological interchange
जैविक विनिमय जैविक क्रियाशीलता के द्‍वारा मृदा या अन्य पदार्थो के कार्बनिक तथा अकार्बनिक अवयवों के बीच तत्वों का विनिमय।

Biological magnification
जैविक आवर्धन खाद्‍य श्रृंखला में एक अवस्था से दूसरी अवस्था में जाते हुए किसी रासायनिक स्थायी पदार्थ या तत्व (जैसे पीड़कनाशक, रेडियोसक्रिय वस्तुएं या भारी धातुएं ) की सांद्रता में वृद्‍धि।

Biological mineralization
जैविक खनिजन जैविक अपघटन के फलस्वरूप कार्बनिक पदार्थों में विद्‍यमान तत्वों का अकार्बनिक रूप में परिवर्तन।

Biological monitoring
जैविक परिवीक्षण, मॉनिटरन किसी पर्यावास में व्यष्‍टियों अथवा जातियों की संख्या तथा विन्यास में परिवर्तन के आधार पर उस पर्यावास की जैविक स्थिति का प्रत्यक्ष मापन।

Biological nitrogen fixation
जैविक नाइट्रोजन यौगिकीरण सामान्य ताप और दाब पर विशेष जीवाणुओं, शैवालों और एक्टिनोमाइसिटीज द्‍वारा संपन्‍न नाइट्रोजन यौगिकीकरण की प्रक्रिया।


logo