logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh (Bundeli)

टाँटइयासों
वि.
एकदम दुबला।

टाँटबो
क्रि.
पतले दस्त लगना।

टाँड
सं. पु.
भुजाओं में पहनने का गहना, छत से कुछ नीचे सामान रखने का स्थान, दीवार में पत्थर लगाकर या सीमेंट से ढालकर बनाया गया सामान रखने का स्थान।

टाँडौ
सं. पु.
व्यापारिक कारवाँ, बिक्री के लिए हाँका जाने वाला पशुओं का झुण्ड, लदाऊ पशुओं का झुण्ड।

टाँडौ
कहा.
लुखरों टाँडे में हो कड़ गई, टाँडे में से निकर गई सो टड़यानजू बजने लगीअर्थात मुश्किल हालत से निकल जाने वाले का विजयी श्रेय मिलना।

टाँय-टाँय
सं. स्त्री.
बड़बड़ाहट, व्यर्थ बकवास, झगड़ा।

टाँय-टाँय
कहा.
टाँय- टाँय फिस्स- आडंबर तो बहुत, परंतु अन्त में काम कुछ नहीं।

टाई लगाबो
क्रि. वि.
किसी काम के पीछे पड़ना।

टाट
सं. पु.
बिछाने या परदों के काम आने वाले सन सा पटसन का मोटा कपड़ा, जूट या सन की सुतली की बिछाल।

टाट
कहा.
टाट कामले घर मां घाले, बाहर बताबे शाले दुशाले- झूठी शेखी बघारने वाले के लिए।


logo