logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh (Bundeli)

खड़ीबोली
सं. स्त्री.
बोलचाल की हिन्दी, वर्तमान हिन्दी गद्य भाषा।

खडुआ
सं. पु.
बाँस की बड़ी टोकरी जिसमें २० सेर अनाज आता है।

खड़ेलुआ
सं. पु.
बैलगाड़ी में घास आदि भरते समय बगल में लगाये जाने वाले छह डण्डे।

खड़ैरा
सं. पु.
खण्डहर, ध्वस्त भवन, उदाहरण- डरी खड़ैरा बाखर, धुलुआ नए खेरे बारे की (लोकगीत.) टूटा- फूटा भवन।

खड़ैलुआ
सं. पु.
गाड़ी में लगने वाली खड़ी लकड़ी जो वस्तु को गिरने से बचाती है।

खण्ड
सं. पु.
इमारत की मंजिल, खाने, घरा, मसाला आदि रखने डिब्बे के भाव।

खण्डा
सं. पु.
पत्थर के लगभग घनाकार टुकड़े जो भवनों की कुर्सी अथवा भवन बनाने के काम आते हैं। टूटे चावल (टुटी)।

खण्डित
वि.
टूटी हुई मूर्तियों के लिये तथा गर्भपात होने के लिये केवल।

खत
सं. पु.
होल्डर, लेखनी, कान के सामने के बाल, घाव।

खतना
सं. पु.
सुन्नत, मुसलमानी।


logo