logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Cleaning
निर्मलन देखिए-- Concentration circuit

Clinker
क्लिंकर कोयला अथवा कोक ज्वालित भ्राष्ट्रों की संगलित अवशिष्ट राख।

Clipping
प्रकर्तन मुद्रांकन (Stamping) या कषर्ण द्वारा चादरी धातु के खुरदरे किनारों का परिकर्तन करना।

Clock brass
क्लॉक पीतल मशीननीय मजबूत ताम्र मिश्रातु, जिसमें 57% जस्ता और 2% सीसा होता है इसका उपयोग छोटे गियरों और घड़ी के छोटे पुर्जों को बनाने में होता है।

Close annealing
संवृत अनीलन देखिए-- Box annealing

Coal
कोयला काले अथवा धूसर-काले रंग का ठोस, दहनशील खनिज पदार्थ। यह वनस्पति पदार्थ के आंशिक अपघटन से प्राप्त होता है। जहाँ वायु आसानी से नहीं पहुँच पाती है। नमी की उपस्थिति और बहुधा उच्च दाब और ताप अपघटन को प्रभावित करते हैं। कोयले का प्राकृतिक ई्ंधन के रूप में उपयोग होता हैं। इसमें कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, और गंधक और अकार्बनिक घटक पाए जाते हैं। अकार्बनिक घटक, कोयले के जलने के बाद राख में विद्यमान रहते हैं। देखिए-- Anthracite coal bituminous coal, coke और Lignite तुलना-- Peat

Coalesced copper
संलयित ताम्र एक प्रकार का ऑक्सीजन मुक्त तांबा। इसे प्राप्त करने के लिए कैथोड ताम्र के छोटे कणों का सामान्य ताप और लगभग 155ˉ m Nmˉ ² दाब पर इष्टिकायन किया जाता है। प्राप्त इष्टिकाओं को 870°--910°C ताप पर अपचायी वायुमंडल में गरम कर नियंत्रित वायुमंडल में उत्सारण किया जाता है।

Coal weathering
कोयला अपक्षयन पर्यावरण के साथ क्रिया होने से कोयले की गुणता में कमी में ह्रास होना।

Coarsening
स्थूलन किसी बहुक्रिस्टलीय पदार्थ के अणु के आमाप में वृद्धि तथा धात्विक संरचना में विभिन्न सूक्ष्म अवयवों के आमाप में वद्धि के लिए प्रयुक्त शब्द। यह क्रिया उच्च ताप पर गरम करने से होती है। देखिए-- Grain growth भी कोबाल्टाइट CoAsS, कोबाल्ट अयस्क जिसमें 35.5% कोबाल्ट होता है। कठोरता 5.5, आपेक्षिक घनत्व 6.0--6.3। इसे कोबाल्ट--ग्लांस भी कहते हैं। इस अयस्क में कभी-कभी लोहा भी होता है और तब खनिज का रासायनिक सूत्र [(CoFe).S. As] होता है।

Cobble
कॉबल एक प्रकार- का दोष जिसके कारण बेल्लित टुकड़ें में अनावश्यक विरूपण हो जाता है जिससे वह काम के योग्य नहीं रहता। यह विरूपण कई प्रकार का होता है और मुख्यतः पारण के समय नियंत्रण न रहने के कारण उत्पन्न होता है। यह दोष तप्त या अतप्त वेल्लन में अनेक चरणों पर हो सकता है। जैसे कॉगन मिल या शलाका मिल में ब्लूम को ऐंठकर जबकि शलाका, गाइड से छूट जाता है। प्लेट मिल में कॉबल, प्लेट का रूप ले सकता है जबकि बेल्लन की आकृति लेने के कारण उसका अंतिम भाग झुक जाता है। किंतु अतप्त बेल्लन में यह चादर या पट्टी के असमान विस्तार का रूप ले सकता है।


logo