logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Chalcopyrite
चाल्कोपाइराइट सल्फाइड ताम्र अयस्क (CuFeS₂) जिसमें 34.6% तांबा होता है यह ताम्र और लोह का सल्फाइड है। यह तांबे का सर्वाधिक सुलभ अयस्क है। यह पीली संहति के रूप में पाया जाता है। जिसका रंगदीप्त पृष्ठ होता है। यह द्विसमलंबाक्ष क्रिस्टलों में पाया जाता है। इसे ताम्र पाइराइट भी कहते हैं। कठोरता 3.5--4 तथा अपेक्षिक धनत्व 4.1--4.3।

Chalk test
खड़िया परीक्षण फोर्जनों और संचकों की परीक्षा का अविनाशी परीक्षण इसमें परीक्ष्य भागों को गरम पैराफिन में डुबाया जाता है और साफ करने के बाद उन्हें खड़िया के चूर्ण से ढक दिया जाता है। इससे दरारें या अन्य दोषपूर्ण स्थान दिखाई देते हैं।

Chaplet
चैपलेट धातु-अंतरक (Spacer)-- जो आकार में कालर-स्टडों के समान होते हैं। इनका उपयोग संचकन के समय क्रोडों और संचकों की दीवालों के मध्य अंतर देने और संचक में क्रोड को स्थिति में बनाए रखने के लिए होता है। चैपलेट उसी धातु के बने होते हैं जो संचकन के बाद प्राप्त होती है क्योंकि वे अंततः पिघल जाते हैं और केवल आरंभ में आधार देते हैं।

Chapmanizing
चैपमनीकरण संशोधित नाइट्राइडन प्रक्रम जिसमें संगलित सायनाइड कुंड में प्रविष्ट वियोजित निर्जल अमोनिया का नाइट्राइडीकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है। कुंड में रखने से पहले वस्तु को गरम किया जाता है, और फिर सक्रिमित अमोनिया द्वारा क्रांतिक ताप से नीचे या ऊपर उसका नाइट्राइडन किया जा सकता है।

Charge
घान (1) किसी भ्राष्ट्र के संचालन के लिए उसमें डाले जाने वाले द्रव या ठोस पदार्थ। (2) विभिन्न द्रव यो ठोस पदार्थों का संपूर्ण भार जिसे एक भरण चक्र के लिए भ्राष्ट्र में डाला जाता है।

Charpy test
शार्पी परीक्षण देखिए-- Impat test के अंतर्गत

Chemical degassing
रासायनिक विगैसन देखिए-- Degassing के अंतर्गत

Chemical etching
रासायनिक उत्कीर्णन देखिए-- Etching के अंतर्गत

Chemical metallurgy
रासायनिक धातुकर्मिकी देखिए-- Metallurgy के अंतर्गत

Chill
द्रुतशीतक (1) इस शब्द का प्रयोग बालू-साँचे में डाली गई धात्विक प्लेट के लिए किया जाता है। जिसका उद्देश्य शीघ्र दिशात्मक पिंडन प्राप्त करना है। (2) श्वेत अथवा चितकबरे लोहे के वे कठोर तथा अमशीनित क्षेत्र जो कुछ लोह-संचकों के जल्दी ठंडा हो जाने के कारण बनते हैं।


logo