logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Centilever beam test
सेन्टीलीवर दंड परीक्षण देखिए-- Impact test के अंतर्गत Izod test

Central line shrinkage
केंद्रीय रेखा संकुचन देखिए-- Casting defect के अंतर्गत

Centrifugal casting
अपकेन्द्री संचकन देखिए-- Casting के अंतर्गत

Ceralumin
सीरेलूमिन दो ऐलुमिनियम मिश्रातुओं का व्यापारिक नाम जिनमें एक RR--50 मिश्रातु और दूसरा RR--53 बी मिश्रातु के तुल्य होता है। दोनों में Cu, Si, Mg, Ce, FE. और Ni होते हैं। दूसरे में Mn, Ti, और/ अथवा Nb भी होते हैं। दोनो के सामर्थ्य और भार का अनुपात उच्च होता है। जिससे इनका उपयोग वायुयान के हिस्सों को बनाने में होता है। दूसरे मिश्रातु का ताप सामर्थ्य भी उच्च होता है जिससे वह पिस्टनों, सिलिंडरों और गियर बक्सों को बनाने के काम भी आता है।

Ceramal
सिरेमल देखिए-- Cermet

Ceramic mould process
सिरेमिक संच प्रक्रम देखिए-- Shaw process

Cermet
सर्मेट धातु और मृत्तिका का घनिष्ट मिश्रण जिसे, मिलाकर, दबाकर और सिन्टरण द्वारा बनाया जाता है। इसमें अवयव रासायनिक अथवा यांत्रिक आबंधों द्वारा जुड़े रहते हैं। उदाहरणार्थ सिलिकन, सिलिकन कार्बाइड, क्रोमियम ऐलुमिना, निकैल-टंगस्टन कार्बाइड। इन्हें मिलाने का उद्देश्य कार्बाइड अथवा ऑक्साइड की उच्च-ताप प्रबलता और कठोरता को धातु की भंगुरता के साथ मिलाना है ताकि मिश्रण, तापरोधी और यांत्रिक आघातरोधी बन जाए। इसे सिरेमल भी कहते हैं।

Cerro alloys
सेरो मिश्रातु गलनीय मिश्रातुओं का समूह जिसमें प्रमुख रूप से बिस्मध, सीसा वंग और अल्प मात्रा में कैडमियम और पारद होते हैं। इनका उपयोग ढलाई पैटर्न नलियों, वंकन और अनुबंध कार्यों में किया जाता है। इनका गलनांक 45°C --125°C तक होता है।

Cerrusite
सीरुसाइट ऑक्सीकृत सीसा अयस्क (PbCO₃) जिसमें 77.5% सीसा होता है। यह विषमलंबाक्ष क्रिस्टलों में पाया जाता है। यह सफेद या धूसर रंग का महत्वपूर्ण अयस्क है जो भंगुर होता है और गैलेना के साथ पाया जाता है कठोरता 3--3.5, आपेक्षिक घनत्व 6.47।

Chalcocite
चाल्कोसाइट Cu₂S, ताम्र सल्फाइड अयस्क जिसमें 79.8% तांबा होता है। इसका गहरा धूसर रंग होता है और विषमलंबाक्ष क्रिस्टलों में पाया जाता है। इसे ताम्र ग्लान्स भी कहते हैं। इसमें धात्विक द्युति होती है। कठोरता 2.5--3 तथा आपेक्षिक घनत्व 5.5--5.8।


logo