logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

orientation division
अभिविन्यास प्रभाग पृथ्वी के धरातल अथवा भौगोलिक क्षेत्र का अनुस्थापित लक्षणों के आधार पर विभाजन।

output
बहिर्गत मानव मन के अनुरूप कम्प्यूटर की आंतरिक स्मरण शक्ति का अंतरण।

overdue notice
स्मरणपत्र, कालातिक्रमण सूचना पुस्तक की वापसी की तारीख बीत जाने पर पुस्तक लौटाने की सूचना।

overflow of the title page
मुख पृष्ठ व्याप्ति यह आख्या पृष्ठ के पूर्व या बाद में दिया रहता है जिसमें प्रायः आख्या पृष्ठ में दी गई सूचाओं के कुछ अंश शामिल होते हैं अथवा संस्करण, लेखक, सहकारक, ग्रंथमाला आदि से सम्बन्धित कुछ विवरण दिए रहते हैं।

object computer
लक्ष्य कम्प्यूटर वह अभिकलित्र जिस पर लक्ष्य प्रोग्राम का निष्पादन किया जाता हैं। वह उससे भिन्न हो सकता हैं जिस पर वह संकलित होता हैं।

object language
लक्ष्य भाषा वह भाषा जिसमें स्त्रोत अनुदेश रूपांतरित/अनुवादित हों।

object programme
लक्ष्य प्रोग्राम पूरी तरह संयोजित या संकलित प्रोग्राम जो लोड करने और निष्पादन के लिए तैयार हो।

off line
असंयोजित वह एकक या क्रिया जो केन्द्रीय संसाधन एकक के नियंत्रण में न हो।

offline processing
असंयोजित संसाधन देखिए 'offline'. असंयोजित संचय ऐसा संचयन जो केन्द्रीय संसाधन एकक के नियंत्रण में न हो।

on line
संयोजित ऐसा एकक या क्रिया जो केन्द्रीय संसाधित्र द्वारा नियंत्रित हो।


logo