logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

input
निवेश परिरेखीय एकक से स्मृति-तंत्र मे भेजा जाने वाला दत्त और सूचना।

input area
निवेश-क्षेत्र परिरेखीय एकक अथवा सहायक-स्टोर से दत्त या सूचना के निवेश के लिए स्मृति तंत्र में सुरक्षित स्थान।

input instruction
निवेश अनुदेश प्रोग्राम में दत्त के निवेश के लिए सहायक प्रोग्राम भाषा का अनुदेश।

input instruction code
निवेश अनुदेश संकेत निविष्ट नेमका-लेखन में प्रोग्राम के कार्य के सहज प्रस्तुतीकरण के लिए, स्वतः निविष्ट भाषा के अंग रूप में अनुदेश-समुच्चय।

input/output buffer
निवेश-बहिर्वेश बफर स्मृति-तंत्र का क्षेत्र, जिसमें सूचना परिरेखीय एककों से स्मृति एकक में तथा स्मृति एकक से परिरेखीय एककों में प्रेषण से पूर्व रखी जाती हैं।

input/output channel
निवेश-बहिर्वेश वाहिका निवेश या बहिर्वेश सूचना के नियंत्रण के लिए विशिष्ट आदेशों को निष्पादन करने वाला तथा केन्द्रीय संसाधित्र से स्वतंत्र अन्य संसाधित्र।

input/output control
निवेश-बहिर्वेश नियंत्रक केन्द्रीय संसाधित्र और उसके परिखीय क्षेत्रों के बीच पारस्परिक क्रिया का नियंत्रक हार्डवेयर या साफ्टवेयर।

input/output control systems
निवेश/बहिर्वेश नियंत्रण प्रणाली निवेश और बहिर्वेश संक्रियाओं, जैसे-त्रुटि-निरीक्षण, अभिलेखगणन, लेबल-लेखन आदि का निष्पादक साफ्टवेयर।

input/output device
निवेश/बहिर्वेश उपकरण कम्प्यूटर हार्डवेयर, जिसके द्वारा दत्त या सूचना स्मृति तंक्ष में प्रविष्ट किए जाते हैं और संसाधित दत्त या सूचना जाने जाते हैं।

input/output library routines
निवेश/बहिर्वेश प्रोग्राम संग्रह अभिकलित्र निमतिओं द्वारा विकसित उपकरणों के उपयोक्ताओं के लिए प्रोग्रामों का संग्रह।


logo