logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

entry word
प्रविष्टि शब्द, संलेख शब्द उपपद (आर्टिकल) को छोड़कर प्रविष्टि तत्व का प्रथम शब्द।

enumerative classification
परिगणित वर्गीकरण ऐसी वर्गीकरण पद्धति जिसमें विशिष्ट विषयों के नाम का गणन किया जाता है।

epitome
सार निष्कर्ष, संक्षेप किसी विषय का संक्षिप्त विवेचन।

ethnic number
भाषा समंक पुस्तकों को भाषावार लगाने के लिए वर्गीकरण संकेत के साथ जोड़ी गई संख्या।

evolutionary order
विकास क्रम वर्गीकरण की पद्धति जिसमें विभिन्न विषय-क्रमानुसार विकास दिखाए जाते हैं।

exhaustive division
निःशेष विभाजन वर्गीकरण पद्धति में किसी विषय का इतना सूक्ष्म विभाजन कि मूर्त विषय को सही स्थान दिया जा सके।

expansive classification
विस्तारी वर्गीकरण देखिए 'Cutter classification'

explicit
अंत वाक्य, अंत्य वाक्य किसी पांडुलिपी या प्रचीन पुस्तक के अंत में दिया गया वाक्य जिसमें कृति का उद्देश्य और लेखक व पुस्तक का नाम दिया होता हैं।

expurgated edition
परिष्कृत संस्करण किसी पुस्तक का ऐसी संस्करण जिसमें से मूल संस्करण का आपत्तिजनक भाग निकाल दिया गया हो।

extension card
सतत पत्रक सूची पत्र का वह कार्ड जिस परर कोई प्रविष्टि पिठले कार्ड पर समाप्त न होने पर जारी की गई हो।


logo