logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

data bank
दत्त बैंक परस्पर संबद्ध दत्त या सूचना का विशद संग्रह, जो अविलंब उपयोग के लिए आसानी से उपलब्ध हो सके।

data base
दत्त मूल परस्पर संबद्ध दत्त या सूचना का संचय जिसे इसलिए रखा या संग्रह किया जाता हैं ताकि सूचना या आंकड़ों की अतिरिक्तता पर नियंत्रण हो सके और इस्तेमाल करने वालों की आवश्यकताओं को पूरा करने की दृष्टि से वह एकाधिक रूप से उपलब्ध हो और उसका संशाधन संभव हो।

data collection
दत्त संग्रह एक या अधिक स्थलों से दत्त या सूचना को किसी एक स्थान पर एकत्र करना।

data collection and analysis
दत्त-संग्रह एवं विश्लेषण वह प्रणाली जिसमें दत्त-संग्रह के एककों का केंद्रीय संसाधित्र से सीधा संबंध हो, ताकि दत्त या सूचना का संकलन और स्वतः विश्लेषण आवश्यकतानुसार हो सके।

data communications
दत्त संचार यांत्रिक व्यवस्था, जिसके द्वारा संचार-उपकरणों के प्रयोग के माध्यम से अपेक्षित दत्त या वांछित सूचना टेलीफोन, टेलीग्राफ या रेडियो संचार परिचयों द्वारा भेडी जाती हैं।

data communications exchange
दत्त संचार विनिमय विशेष हार्डवेयर एकक, जो केन्द्रीय संसाधित्र को संचार जान (परिपथ) से जोड़ता हैं।

data communication terminal
दत्त संचार टर्मिनल सुदूर सर्वोद्देशीय संचार-टर्मिनल, जो संयोजित दत्त के प्रेषणार्थ या असंयोजित सूचना के निर्माण वाले अनुप्रयोगों के लिए सीधे इस्तेमाल किया जाता हैं।

data control
दत्त-नियंत्रण दत्त-संसाधन प्रणाली में दत्त या सूचना के आगमन या निर्गमन के नियमन से संबंधित प्रक्रिया।

data description
दत्त वर्णन प्रोग्रामी भाषा में, दत्त या सूचनार्थ मद के अभिलक्षणों का वर्णन।

data format
दत्त आरूप, दत्त फार्मेट निवेश से बहिर्वेश तक किसी भी अवस्था में दत्त या सूचना अभिव्यक्त करने का तरीका।


logo