logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

canon of pure not tion
शुद्ध अंकन अभिनियम वर्गीकरण पद्धति में अंकन का शुद्ध (अमिश्रित) होना।

canon of relativity
सापेक्षता अभिनियम वर्ग संख्या में अंकों की संख्या का निरूपित-वर्गों के क्रम का समानुपाती होना।

canon of relevance
प्रसंगानुकूलता अभिनियम वर्गीकरण के आधार रूप में प्रयुक्त लक्षणों का वर्गीकरण के उद्देश्य के अनुसार प्रयोग करना।

canon of relevant sequence
प्रसंगोचित क्रम अभिनियम वर्गीकरण के आधार रूप में प्रयुक्त लक्षणों का वर्गीकरण के उद्देश्य के अनुसार लगातार एक क्रम में प्रयोग करना।

canon of resolving power
विश्लेषण क्षमता अभिनियम ज्ञान लोक के तात्कालिक प्रथम क्रम की पंक्ति में उपवर्गों को उनके उचित स्थान में प्रकट करने की विश्लेषण क्षमता।

canon of reticence
संयतता अभिनियम वर्गीकरण पद्धति में किसी वर्ग का सूचक ऐसा शब्द जिससे वर्गीकरण प्रणेता का अभिमत व्यक्त न हो या शब्ध स्वतः ही समीक्षात्मक न हो।

canon of scheduled mnemonics
अनूसूचित स्मृति सहायक अभिनियम प्रत्येक र्गीकरण पद्धति के अन्तर्गत समस्त अथवा अनेक वर्गों की पंक्ति क्रम में प्रकट होने वाले प्राथमिक समूह को सम्मिलित किया जाना। दूसरे शब्दों में प्रत्येक वर्गीकरण पद्धति द्वारा कुछ अनुसूचियां निर्मित की जाती हैं जिनका प्रयोग किसी भी मुख्य वर्ग के साथ किया जाता है।

canon of seminal mnemonics
बीजभूत स्मृति सहायक अभिनियम वर्गीकरण पद्धति में बीजभूत अवधारणाओं का प्रतिनिधित्व करने हेतु एक ही तथा समान अंक का प्रयोग करना, चाहे वह अवधारणा किसी भी पंक्ति अथवा वर्ग संदर्भ में विभिन्न शब्दों में प्रयुक्त हुई हो।

canon of subordinate classes
अधीनस्थ वर्ग अभिनियम एक वर्ग के सभी उपवर्गों का, चाहे वे किसी भी श्रृंखला में आए, बिना एक दूसरे से अलग हुए एक साथ आना या किसी अन्य वर्गों से पृथक् न होना।

canon of systematic mnemonics
व्यवस्थित स्मृति सहायक अभिनियम वर्गीकरण पद्धति में एक पंक्ति के अन्तर्गत वर्गीकरण सिद्धान्त के अनुरूप वियोजकोम के प्रतिनिधित्व के लिये एक तथा एक ही प्रकार के क्रम में अंकों का व्यवहार किया जाना।


logo