logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

card-to-tape
पत्रक से फीता छिद्रित कार्ड से पेपर टेप पर सूचना का सीधा रूपांतरण।

central control unit
केन्दीय नियन्त्रण एकक केन्द्रीय संसाधन एकक का एक भाग, जो प्रोग्राम निष्पादन को नियंत्रित करता हैं।

centralized data processing
केन्द्रीय दत्त संसाधन संस्था विशेष की दत्त संसाधन अपेक्षाओं का किसी एक दत्त संसाधन केन्द्र में समूहीकरण।

central processor unit
केन्द्रीय संसाधन एकक अन्य एककों के कार्यकलापादि और सूचना पर लागू अंकगणितीय और तार्किक प्रक्रियाओं का संचालक एकक।

central terminal
केन्द्रीय टर्मिनल हार्डवेयर एकक, जिसमें विभिन्न बाहरी टर्मिनलों से अनियत रूप से सूचना आती है और जहां प्राप्त सूचना को तब तक संचित रखा जाता हैं, जब तक उसे संसाधनार्थ केन्द्रीय एकक को नहीं भेज दिया जाता। संशाधन के उपरांत यह एकक सूचना को संबंधित टर्मिनलों को लौटा देता हैं।

chaining search
श्रृखंलाबद्ध अन्वेषण श्रृखंलासूची में व्यवस्थित सूचना की खोज।

character
चिह्न, संप्रतीक दत्त संसाधन प्रणाली में प्रयोग में आने वाला प्रतीक-समुच्चय का कोई सदस्य जैसे - अंक, अक्षर, विराम चिह्न आदि।

character string
चिह्न माला स्मृति या किसी माध्यम में चिह्नों की एकविम पंक्ति।

check character
जांच-चिह्न चिह्न, जो स्वयं किसी चिह्न-समूह का भाग हो और संचयन या स्थानान्तरण के समय अन्य चिह्नों की स्वीकार्यता की जांच करे।

checking programme
जांच प्रोग्राम, जांच प्रक्रम प्रोग्राम, जिससे अभिकलित्र या अन्य प्रोग्रामों की त्रुटियों का पता लगे।


logo