logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

complex class
सम्मिश्र वर्ग ऐसा वर्ग जो दो या अधिक मूल वर्गों के योग से बने तथा उनके संबंध को अभिव्यक्त करे।

complex isolate
सम्मिश्र वियोजक दो या अधिक वियोजकों के मेल से एक तथा एक ही मुख में निर्मित वह वियोजक जो अव्यारोपण के अतिरिक्त आपसी संबंध को अभिव्यक्त करे।

compound class
संयुक्त (मुखी) वर्ग ऐसा वर्ग जिसमें एक मूल मुख तथा एक था अधिक वियोजक मुख हों।

compound subject heading
संयुक्त विषय शीर्षक ऐसा विषय शीर्षक जो वाक्यांश या दो शब्दों से मिल कर बना हो।

concealed joint
प्रच्छन्न जोड़ अस्तर कागज का ऐसा जोड़ जिसमें कपड़ा कागज से ढंका हुआ हो।

conjugate leaves
संयुग्मी पन्ने पुस्तक के ऐसे दो पन्ने जिनहें सिलाई वाले मोड़ पर से फैलाने पर कागज का एक ही टुकड़ा प्राप्त हो।

connecting digit
संयोजक अंक ऐसा अंक जो वर्ग संख्या में योजक का काम करे। उसे वर्गीकरण भाषा में संयोजक अंक कहा जाता है।

connecting symbol
संयोजी प्रतीक ऐसा प्रतीक जो एक या एक से अधिक विषयों या मुखों को जोड़ने का कार्य करे।

connective catalogue
संयोगी सूची, अन्तर्निर्देश सहित सूची ऐसी शब्दकोशीय सूची जिसमें प्रतिनिर्देशों की योजना से प्रविष्टियों को एक समग्र रूप में प्रस्तुत करने के लिए मिलाया जाता है। निद्रेश व्यापक विषयों से कम व्यापक विषयों की ओर तथा अधीनस्थ विषयों की ओर दिए जाते हैं अथवा निर्देश इसके विपरीत भी दिए जा सकते हैं।

consolidated index
समेकित अनुक्रमणिका किसी पुस्तक के कई खंड़ों, धारावाहिक प्रकाशनों या अन्य क्रमिक प्रकाशनों की तैयार की गई अनुक्रमिणका।


logo