logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

bit
द्वयंक, द्विआधारी अंक द्विआधारी अंक का सांकेतिक रूप। 'binary digit' भी देखिए।

bit density
द्वयंक घनत्व लंबाई या क्षेत्र के प्रत्येक एकांक में संचित द्वयंकों की संख्या।

bit location
द्वयंक स्थान द्वयंक के संचयन योग्य संग्रहगार की जगह।

bit rate
द्वयंक दर संचारवाहिका में द्विआधार वाले स्थानान्तरण की गति।

bit string
द्वयकमाला, द्वयंक लड़ी आंकड़ों के संकेत रूप में निरूपण के लिए द्विआधारी अंकों का सतत अनुक्रम। इसके अंतर्गत हर द्वयंक का महत्व, लड़ी में उसकी स्थिति तथा उस लड़ी के अन्य सदस्य की स्थिति के संदर्भ में होता हैं।

Boolean operation
बूलीय संक्रिया बूलीय बीजावली के नियमों के अनुसार क्रियाशील संक्रिया।

branch instruction
शाखाचयन अनुदेश देखिए 'control transfer instruction'.

buffer
बफर दत्त/सूचना के संग्रह की ऐसी सहायक युक्ति जिसमें अस्थायी रूप में दत्त/सूचना को रखा जाता है और जो प्रणाली में अन्य कार्यों में समकालिकता लाने मे सहायक होती हैं।

buffered input/ buffered output
बफर निवेश, बफर बहिर्वेश केन्द्रीय संसाधित्र में/से समकालिकता के लिए अस्थायी रूप से लगाई गई/निकाली गई दत्त/सूचना।

buffer store
बफर संचय स्थान विशेष, जहां सूचना को अस्थायी तौर पर ऐसी स्थिति में संचित रखा जाता हैं कि एक एकक से दूसरे एकक को भेजा जा सके।


logo