logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

background processing
परोक्ष प्रक्रमण, परोक्ष संसाधन प्रोग्राम में अप्रत्यक्ष रूप से सहायक प्रक्रमण।

background programme
परोक्ष प्रक्रमण, परोक्ष प्रोग्राम वह प्रोग्राम जिसमें परोक्ष संसाधन की आवश्यकता होती हैं।

batch processing
समूह संसाधन अभिकलित्र में इकाई के रूप में प्रोग्राम समूह के संसाधन की प्रक्रिया।

batch processing mode
समूह संसाधन विधि, समूह प्रक्रमण-विधि समूह संसाधन की प्रणाली जिसके अंतर्गत समूह विशेष में आवश्यक समस्त प्रक्रियाएं (जैसे-संकलन, संयोजन तथा निष्पादन आदि) सतत रूप से निहित होती हैं।

baud
बॉड टेलीग्राफ या टेलीफोन के संचरण के वेग को मापने के लिए मात्रक। आजकल यह शब्द प्रायः द्वयंक (बिट्स) प्रति सेकेंड के मात्रक का पर्याय हो चुका हैं।

binary
द्विआधारी, द्वयाधारी जिसका आधार 2 हो, यथा-वास्तविक संख्याओं की संकेतन-पद्धति के संदर्भ में, जिसका आधार 10 के स्थान पर 2 हो।

binary code
द्विआधारी कोड, द्वयाधारी संकेत द्विआधारी अंकों से निरूपित चिह्न।

Binary Coded Decimal (B.C.D.)
द्विआधारी कूट दशमलव, द्विआधारी कोडिन दशमलव द्विआधारी अंकों द्वारा दशामिक संख्या के निरूपण की पद्धति, जिसके अंतर्गत प्रत्येक दशमिक द्विआधारी अंकों (द्वयंकों) के संयोजन द्वारा निरूपित होता हैं।

binary counter
द्विआधारी गणक धारणा की द्विआधारी मापनी (स्केल) में अभिलिखित अंकों की गिनती करने वाला।

binary digit
द्विआधारी अंक, द्वयाधारी अंक मूलांक दो से छोटे पूर्णांक को निरूपित करने के लिए प्रयुक्त संप्रतीक, यथा 0 या 1 अभिकलित्र में, इनका प्रयोग परिपथ की अवस्थाओं के रूप में होता हैं, यथा-बुझी अथवा जली हुई बत्ती। द्विआधारी अंक अथवा द्वयंक, किसी संदेश में संचारणीय सार्थक सूचना-एककों में लघुत्तम होते हैं।


logo