logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

book elevator
पुस्तक उत्थापक (लिफ्ट), पुस्तक एलिवेटर एक तल या स्टैक से दूसरे तल या स्टैक तक पुस्तकें उठाकर रखने वाली मशीन।

book jacket
पुस्तक जैकेट देखिए 'dust cover'।

book lift
पुस्तक लिफ्ट, पुस्तक उस्थापक देखिए 'book elevator'

book number
पुस्तक अंक वर्ण और संख्या के मेल से बना ऐसा चिह्न जो एक ही वर्ग को वर्णक्रम में लगाने में सहायक हो।

books on approval
अनुमोदनार्थ पुस्तकें, अवलोकनार्थ पुस्तकें पुस्तक विक्रेताओं द्वारा पुस्तकालय के लिए पुस्तक की खरीद के उद्देश्य से अवलोकन, चयन एवं अनुमोदन के लिए लाई गई पुस्तकें।

book stack
पुस्तक भंडार, स्टैक पाठ्य सामग्री रखने के लिए वह कक्ष जहां रैक इत्यादि लगे हों।

borrower
प्रहीता पुस्तकालय से पुस्तकें पानवाला व्यक्ति।

borrower's card
ग्रहीता कार्ड पुस्तकालय से पुस्तकें लेने वाले को दिया गया कार्ड जिस पर उपयोग के लिए दी गई पुस्तकों का अभिलेख रहता है।

brasket shelf
खंडित क्रम पुस्तकालय के संग्रह से एक या अनेक अनुभागों को सामान्य वर्गीकृत क्रम से निकाल कर उसकी एक अलग व्यवस्था बनाना ताकि उनके उपयोग में सुविधा रहे।

browsing (for light reading room
स्वच्छंद ग्रंथावलोकन कक्ष पुस्तकालय में आकर्षक ढंग से सुसज्जित ऐसा कक्ष जहां मनोरंजन व मनोविनोद के लिए हल्का-फुल्का साहित्य पढ़ा जाए।


logo