logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

law of parsimony
कल्पना लाघव सूत्र, लावव सूत्र ऐसा नियम जो किसी विषय के लिए एक या अधिक वैकल्पिक नियमों का पालन करे। उस स्थिति में ऐसे नियम को अधिमानता देनी चाहिए जिसमें जनशक्ति, सामग्री, पैसा तथा समय कम लगता हो।

law of symmetry
सममिति सूत्र उन दो सत्ताओं या परिस्थितियों को जिनको सममित प्रतिरूप की मान्यता दी गई हो, यदि उनमें से एक सत्ता या परिस्थिति को किसी विशेष प्रसंग में अधिक महत्व दिया जाता है तो दूसरी सत्ता या परिस्थिति को भी उतना ही महत्व दिया जाना चाहिए।

leading section
अग्र परिच्छेद वह अग्र परिच्छेद, जो अग्र पंक्ति से शुरू, तथा उसकी अन्य निरंतर पंक्तियां प्रथम खड़ी पंक्ति से शुरू हों।

librarian
पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकाध्यक्ष वह व्यक्ति जो पुस्तकालय के प्रशासन के लिए जिम्मेदार हो।

librarianship
पुस्तकाध्यक्षता पुस्तकों एवं कुछ नियमों का ज्ञान, पुस्तकालय में प्राप्त सामग्री के संश्थापऩ, परिरक्षण, व्यवस्थापन एवं प्रयोग तथा पुस्तकालय सेवा, ज्ञान प्रसारण एवं संदर्भ सेवा के विस्तार में सिद्धांतों तथा तकनीकों के प्रयोग।

library
पुस्तकालय, ग्रंथालय पुस्तकों तथा प्रलेखों आदि का चयन तथा उसके प्रशासन एवं अध्ययन की व्यवस्था जिस स्थान पर की जाए।

library association
पुस्तकालय संघ पुस्तकालय का संगठन जिसमें व्यक्तियों का एक संघ में संगठन करना होता है और जिसके सदस्य एक सामान्य लक्ष्य के लिए कार्य करते हैं।

library catalogue
पुस्तकालय सूची पुस्तकालय में उपलब्ध प्रलेखों का सूची संग्रह।

library committee
पुस्तकालय समिति वह समिति जो पुस्तकालय की व्यवस्था के संबंध में परामर्श देती हो।

library corner
गोल कोण देखिए 'dutch corner'


logo