logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

integer notation
पूर्णांक अंकन वर्गीकरण में ऐसी पद्धति जिसमें केवल पूर्ण अंकों का ही प्रयोग होता होता हो। ऐसी पद्धति में नए विषय के समावेश का कोई साधन नहीं हैं।

inter library cooperation
अंतरा पुस्तकालय सहयोग एक पुस्तकालय का किसी अन्य पुस्तकालय या पुस्तकालय समूह से सहयोग। कोई सामान्य योजना जिसमें प्रलेख चयन, अर्जन, सूचीकरण, उपयोग आदि के पक्ष सम्मिलित रहते हैं।

inter library loan
पुस्तकालय अंतरादान, अंतरा ग्रंथालयीन आदान पुस्तकालयों में ऐसा सहयोगी प्रबंध जिसमें एक पुस्तकालय दूसरे पुस्तकालय से प्रलेख उधार ले सके।

internal notation
वर्गात निरूपक संख्या ऐसा अंकन जो वर्ग में ही अनेक बार विशेष पुस्तकों या अन्य ग्रंथ संबंधी सामग्री की स्थिति या उनका क्रम बताए।

international copy right
अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट वर्ने 1886 - 1908 के नियमों के अधीन जो लेखक, कलाकार इत्यादि अंतर्राष्ट्रीय कापीराइट संघ के सदस्य हैं उन्हें दिए गए सामान्य कापीराइट विशेषाधिकार।

interpolating digit
अंतर्वेशक अंक देखिए 'emptying substantive digit'

intra array phase relation
अंतरा पंक्ति कला संबंध सम्मिश्र पंक्ति वियोजक के पंक्ति वियोजकों का आपसी संबंध।

intra class phase relation
अंतर-वर्ग कला संबंध सम्मिश्र वर्ग के घटक वर्गों का आपसी संबंध।

intra facet phase relation
अंतरामुख कला संबंध सम्मिश्र वियोजक के वियोजकों का आपसी संबंध।

inverted heading
विपर्यस्त शीर्षक विषय शीर्षक जिसमें शब्दों की सामान्य व्यवस्था को बदल दिया जाए जैसे मनोविज्ञान, प्रयोगात्मक।


logo