logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Pustakalaya Vigyan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

indexing
अनुक्रमणीकरण अनुक्रणणीकरण की कला या तकनीक।

indexing periodical
अनुक्रमणीकरण पत्रिका ऐसी पत्रिका जिसमें सामयिक पत्रिकाओं में विशेष विषयों पर छपे लेखों तथा नई प्रकाशित पुस्तकों की सूची दी गई हो।

indexing service
अनुक्रमणीकरण सेवा किसी लिशेष मांग या शुल्क के बदले में विशिष्ट विषयों या विशेष प्रकार के प्रकाशनों के लिए दी गई अनुक्रणणीकरण सेवा।

indicator digit
सूचक अंक वर्गीकरण पद्धति में विभाजन की विधि में किसी परिवर्तन को सूचित करने वाला अंक।

individualization
एकांगवर्ग व्यष्टीकरण वर्गीकरण प्रक्रिया द्वारा ज्ञान लोक में एक सत्व का एक विषयक वर्ग में पृथक्करण।

individualized heading
व्यष्टीकृत शीर्षक समष्टि निकाय के नाम में समानता हो या नाम एक जैसा हो जिससे भ्रम उपस्थित हो सकता है तो उनमें व्यष्टिकरण तत्वों को जोड़ना।

individualized word group (in a heading)
शीर्षकगत व्यष्टीकृत पद शीर्षक में प्रयुक्त एक या अधिक शब्द जिनसे नाम की संरचना होती हो और यदि उन्हें पृथक् नहीं किया जाता हो तथा उनका व्यवहार एक साथ इसलिए किया जाता हो जिससे नाम अथवा सत्ता बोधगम्य बन सके।

influencing relation
प्रभावी संबंध वह कला संबंध जिसमें कला 2 का प्रभाव कला पर प्रदर्शित किया जाता है अर्थात् कला को प्रभावित समझा जाता हैं।

information centre
सूचना केन्द्र ऐसा केन्द्र जहां से पुस्तकालय और पुस्तकालय प्रलेख एवं पुस्तक के विषय में सूचना प्राप्त की जा सके।

inner indention
अन्दरूनी हाशिया, दूसरा हाशिया सूची पत्रक के बाएं सिरे से वह फासला, जिससे पूर्वनिर्धारित नियमानुसार एक मानक लाइनदार पत्रक दूसरि आड़ी रेखा से सामान्यतः शीर्षक शुरू होता हैं।


logo