logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Toughness
चर्मलता 1. सामर्थ्य और तन्यता का संयुक्त लक्षण जिसके कारण कोई धातु आधात, वंकन या व्यावर्तन द्वारा विभंजन का प्रतिरोध करती है। जिस धातु अथवा मिश्रातु का खार्चित छड़ संघट्ट परीक्षण में उच्च मान होगा उसकी चर्मलता अधिक होगी। 2. संचन बालू के संदर्भ में पैटर्न के विपट्टन अथवा साँचे को उठाते समय दाब और गति को सहन करने की क्षणता। 3. सुघट्य विरूपण द्वारा ऊर्जा-अवशोषण की क्षमता।

Tough pitch copper
चर्मन ताम्र एक प्रकार का अग्नि शोधित ताम्र विवृत संच-संचकन के बाद उसका पृष्ठ समतल होता है और उसका संकुचन और पिंडन नहीं होता। इसमें 0.001 प्रतिशत से कम गंधक होता है किंतु पिंडन के समय भाप बनने से संकुचन की क्षतिपूर्ति के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन (0.015 प्रतिशत --0.035 और हाइड्रोजन (½ भाग प्रति दस लाख) होते हैं। अन्य अपद्रव्य कम से कम मात्रा में होते हैं। ताजा कटा पृष्ठ धात्विक द्यूति दर्शाता है और इसके अत्यंत रेशमी विकिरण शील क्रिस्टल होते हैं। अपनी संघटन सीमाओं के अंदर इसकी आधातवर्धता और तन्यता सर्वोच्च होती है जिस कारण इसे चर्मल ताम्र कहते हैं।

Tourmaline
टूरमैलीन ऐलुमिनियम बोरोसिलिकेट जिसमें भिन्न मात्राओं में अन्य धातु भी होते हैं। मुख्यतः ये तीन प्रकार के होते हैं :-- (क) जिनमें सोडियम, पोटैशियम और लीथियम क्षार-धातु होते हैं। (ख) जिनमें ऐलुमिनियम, मैग्नीशियम आदि हल्के धातु होते हैं। (ग) जिनमें लोहा, ऐलुमिनियम आदि होते हैं। अपेक्षाकृत अधिक अम्ल आग्नेय शैलों में यह उपखनिज के रूप में मिलता है। कभी कभी यह सीसा और कोबाल्ट के साथ शिराओं में भी पाया जाता है। यह त्रिसमनताक्ष समुदाय में क्रिस्टलित होता है। इसके क्रिस्टल, तापवैद्युत और दाबवैद्युत गुण प्रदर्शित करते हैं। क्रिस्टल के द्वि-अपवर्तक होने के कारण उनका उपयोग श्रवण-उपकरणों में होता है।

Transcrystalline fracture
पारक्रिस्टली विभंग धातुओं का क्रिस्टल-सीमाओं के अनुदिशा विभंजन न होकर क्रिस्टलों के बीच से विभंजित होना।

Transformation range
रूपांतरण परास वह ताप परास जिसमें फरेस मिश्रातुओं को गरम करने पर ऑस्टेनाइट बनता है अथवा वह ताप परास जिसमें ठंडा करते समय ऑस्टेनाइट रूप लुप्त हो जाता है।

Transformation temprature
रूपांतरण ताप देखिए-- Critical temperature

Transformer steel
ट्रांसफार्मर इस्पात सिलिकन इस्पात जिसमें 0.50--4.50 प्रतिशत सिलिकन होता है। यह चादर के रूप में विद्युत-चुंबकों की क्रोड़ों, ट्रांसफार्मरों, मोटर जनित्र-आर्मेचरों आदि को बनाने के काम आता है। उसे सिलिकन इस्पात भी कहते हैं।

Transgranular corrosion
पाररेणुक संक्षारण किसी रेणुमय वस्तु का संक्षारण जो रेणु से आरंभ होता है। देखिए-- Transcrystalline corrosion भी

Transgranular fracture
पाररेणुक विभंग धातुओं का रेणु सीमाओं के अनुदिश विभंजन न होकर रेणुओं के बीच से विभंजित होना। देखिए-- Fracture भी

Transient creep
अल्पस्थायी विसर्पण विसर्पण की अवस्था जब पदार्थ का विरूपण के साथ कर्म कठोरण भी होता है। इसमें विसर्पण दर घटती जाती है और अंततः साम्यावस्था प्राप्त हो जाती है।


logo