logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Throwing power
उत्क्षेपण शक्ति विद्युत निक्षेपण में किसी विलयन द्वारा अनियमित आकार अथवा प्रखांच युक्त कैथोड पर एक समान मोटाई की विद्युतलेपित परत निक्षेपण की क्षमता।

Thum process
थम प्रक्रम राजत-बुलिअन के परिष्करण के लिए प्रयुक्त-अपघटनी प्रक्रम। इसमें कैथोड, ग्रैफाइट अथवा कार्बन का बना एक शिल होता है जो सेल के पूरे पैंदे को ढक देता है। ऐनोड, डोरे बुलिअन नामक मिश्रातु का बना होता है और वह कैथोड के ऊपर रखी लकड़ी की टोकरी की तली पर आड़ा पड़ा रहता है। ऐनोड के नीचे टोकरी की तली पर एक मलमल का टुकड़ा रहता है जो तुनपट (डायाफ्राम) का काम करता है। यह कैथोड़ पर निक्षेपित रजत पर स्वर्ण-अवपंक को गिरने से रोकता है। इसमें प्रयुक्त विद्युत-अपघट्य का संघटन-प्रक्रम की भाँति होता है।

Ticonal
टाइकोनल एक फेरस मिश्रातु जिसमें 12--20 प्रतिशत निकैल, 15-30 प्रतिशत कोबाल्ट, 2--7 प्रतिशत तांबा, 0-10 प्रतिशत टाइटेनियम और 5--10 प्रतिशत ऐलुमिनियम होता है। यह प्रबल लोह चुंबकीय और उच्च चुंबकत्वाशेष वाला है। इसका उपयोग स्थायी चुंबकों में होता है।

TIG welding
टिग वेल्डिंग देखिए-- Inert gas welding

Titling furnace
आनमन भ्राष्ट्र एक प्रकार की भट्टी जिसे गलित धातु को उड़ेलने के लिए चुकाया जाता है।

Time quenching
काल शमन देखिए-- Interrupted wuenching

Time yield
काल लब्धि इस्पात के लिए प्रयुक्त अल्पकालिक विसर्पण परीक्षण।

Tin cry
वंग रोदन सुघट्य विरूपण के समय वंग औऱ कुछ वंग-समृद्ध मिश्रातुओं में उत्पन्न चटकने की आवाज।

Tin foil
वंगित पर्णिका आधातवर्ध्य, अनाविषालू (non toxic) वंग मिश्रातु जिसमें 0.8 प्रतिशत सीसा, 0.5--3.2 प्रतिशत ऐन्टिमनी और 0.4 प्रतिशत तांबा अथवा 8.5 प्रतिशत यशद और 15 प्रतिशत निकैल होता है। इसका उपयोग खाद्य पदार्थों को लपेटने के लिए पतली चादरों, जिनकी मोटाई 0.5-0.2 मिमी होती है तथा विद्युत संधारित्रों में किया जाता है।

Tinman's solder
टिनमान सोल्डर कम गलनांक वाला सीसा-वंग मिश्रातु जिसमें 33.3 प्रतिशत वंग और 66.7 प्रतिशत सीसा होता है। इसका उपयोग वंग प्लेट और ताम्र मिश्रातुओं में होता हैं।


logo