logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Pendulum hammer
लोलक घन (1) गतिज कठोरता परीक्षण के लिए प्रयुक्त मशीन। इसमें एक इस्पात की बॉल को भारी लोलक में आरूढ़ करने के बाद लोलक को गिराकर बॉल को परीक्ष्य वस्तु में डाला जाता है और प्रतिक्षिप्त कोण ज्ञात कर लिया जाता है। इसका प्रयोग संघट्ट-परीक्षिण में भी होता है। देखिए-- Impact test भी

Penetrant technique
अंतर्वेधी तकनीक देखिए-- Nondestructive tests के अंतर्गत

Pen metal
पेन धातु एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 85% तांबा, 13% जस्ता और 2% वंग होता है। यह सामान्य कठोर और तन्य होता है। इसका उपयोग पेन की निबों के लिए किया जाता है।

Pentlandite
पेन्टलैंडाइट एक निकैल-लोह खनिज (NiFe)s) जो सडबरी (कनाडा) में निकैल युक्त पायरोटाइट निक्षेपों में पाया जाता है। इसमें निकैल की मात्रा 1--2% और कभी कभी 5% तक भी होती है। निकैल के साथ लगभग 2½% तक तांबा भी पाया जाता है। इन अयस्कों से प्लैटिनम वर्ग की धातुएँ उपोत्पाद के रूप में पाई जाती है।

Peraluman
पेराल्यूमन ऊष्मा उपचार्य ढलवाँ और पिटवाँ ऐलुमिनियम मिश्रातुओं की श्रेणी जिनमें 6% तक Mg और 10% Mn होता है। ये अत्यधिक संक्षारणरोधी होते हैं और ऊष्मा उपचार से मजबूत हो जाते हैं। इनका उपयोग संक्षारक समुद्री पर्यावरण में अनावृत संरचनाओं और मशीनरी के निर्माण में होता है।

Peritectic alloy
पेरिटेक्टिक मिश्रातु देखिए-- Alloy के अंतर्गत

Peritectic point
पेरिटेक्टिक बिंदु देखिए-- Peritectic reaction

Peritectic reaction
परिक्रांतिक अभिक्रिया द्वि-अंगी मिश्रातु-तंत्रों (Binary alloy systems) में होने वाली समतापी उत्क्रमणीय अभिक्रिया। इसमें ठंडा होते समय एक ठोस प्रावस्था और एक द्रव प्रावस्था के परस्पर क्रिया से दूसरी नई ठोस प्रावस्था उत्पन्न होती है। उदाहरणार्थ, ठंडा करने पर डेल्टा लोहे और लोहे द्रव के रूपांतरण से गामा लोहा बनता है। द्रव और अवशिष्ट ठोस के बीच पाए जाने वाले साम्य-ताप को पेरिटेक्ट्रिक-ताप कहते हैं। जिस बिंदु पर यह क्रिया होती है उसे पेरिटेक्टिक-बिंदु कहते हैं। पेरिटेक्ट्रिक बिंदु पर स्वातन्य-कोटि (Degree of freedom) शून्य होती है। यह बिंदु पेरिटेक्ट्रिक ताप रेखा पर एक विशेष संघटन पर होता है।

Peritectic temperature
पेरिटेक्टिक ताप देखिए-- Peritectic reaction

Peritictic transformation
पेरिटेक्टिक रूपांतरण देखिए-- Peritectic reaction


logo