logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Pattern metal
प्रतिरूप धातु दो मिश्रातु, जिनमें से एक में 40% वंग, 30% सीसा और 30% जस्ता होता है तथा दूसरे में 15% वंग, 42% सीसा, 3% तांबा और 40% जस्ता होता है। उत्तम मशीननीयता और पृष्ठ परिसज्जा के कारण इनका उपयोग प्रतिरूपों और साँचों में होता है।

Pattern plate
पैटर्न प्लेट सीधी चपटी धातु या अन्य प्लेटें जिनके ऊपर पैटर्न आरूढ़ किए जाते हैं।

Pearlite
पर्लाइट फेराइड और सीमेंटाइट का स्तरित-पुंज जो Ari, पर आस्टेनाइट के सीधे यूटेक्टॉइड रूपांतरण से औऱ 0.80% कार्बन युक्त लोह-कार्बन मिश्रातु में शत-प्रतिशत बनता है। पटलिकाएँ अत्यंत पतली होती है और केवल उच्च आवर्धन पर उनमें भेद किया जा सकता है। श्वेत प्रकाश में घटक की मौलिक आभा होती है। यह इस्पात और ढलवाँ लोहे का अवयव है।

Pearlite bendind
पर्लाइट पट्टन देखिए-- Lenanded structure के अंतर्गत

Peat
पीट नमी वाले स्थानों में उगने वाले मॉसों, प्रतृणों (Sedges), वृक्षों और अन्य पौधों के आंशिक अपघटन से उत्पन्न गहरे भूरे या काले रंग का अवशेष।

Peeling
विशल्कन आधार धातु से लेपित धातु की विद्युत निक्षेपित परत का अलग होना।

Peening
घनताडन घन से पीटकर अथवा कठोर गोल शॉट द्वारा मारकर किसी पृष्ठ को सुघट्य विरूपित करना। इससे पृष्ठ सख्त हो जाता है और संपीडक अवशिष्ट प्रतिबल उत्पन्न होता है जिससे वेल्डों और घटकों का श्रांति-काल (Fatigue life) बढ़ जाता है। इसकी सहायता से वायुयान के पंखों के स्पार और प्रोपेलर ब्लेडों में वांछित वक्रता उत्पनन की जा सकती है। देखिए-- Shot peening भी

Peephole
अवलोकन छिद्र काँच से ढका एक छोटी छिद्र जो इस प्रकार स्थित रहता है कि उससे धमन भट्टी के उस भीतरी भाग का निरीक्षण किया जा सके जो ट्वीयरों के सामने होता है।

Pelletization
गुटिकायन देखिए-- Agglomeration

Pencil gate
पेन्सिल द्वार देखिए-- Gate


logo