logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Piping steel
पाइपन इस्पात देखिए-- Killed steel

Pit
गर्त संक्षारण के कारण धातु-पृष्ठ पर उत्पन्न होने वाला अवसाद (Depression)।

Pit furnace
गर्त भ्राष्ट्र देखिए-- Furnace के अंतर्गत Crucible furnace

Pit sample
गर्त प्रतिदर्श इस्पात के अवपातन (Teeming) के समय लिया गया धातु का नमूना। इससे संचक का रासायनिक संघटन ज्ञात किया जाता है।

Pitting
गर्तन धातु के पृष्ठ पर संरक्षी परत के अत्यंत स्थानीय विभंजन के कारण होने वाला एक प्रकार का संक्षारण। यह सामान्य संक्षारण और रोधक्षमता के बीच की स्थिति है। इसमें धातु का सामान्य संक्षारण से कम क्षय होता है। यह निरोधक (Inhibitor) के अदक्ष उपयोग और धातु अथवा संक्षारण-माध्यम में उपस्थित अपद्रव्यता के कारण उत्पन्न होता है।

Plainimeter
प्लैनी मीटर क्षेत्रों की यांत्रिक माप के लिए प्रयुक्त उपकरण।

Planishing
सुसज्जन बेलनों द्वारा पॉलिश कर अथवा चिकना बनाकर पिटवाँ धातुओं के पृष्ठ को अधिक अच्छा बनाना। ये बेलन (सुसज्जन मिल में) परिसज्जन मिलों से ठीक पहले स्थित रहते हैं। यह एक अतप्त अभिरूपण क्रिया है। इसका उपयोग पैना करने, को को चपटा करने अथवा फोर्जित उत्पाद से बाहर निकले भाग को अलग करने में होता है।

Plasma arc welding
प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग देखिए-- Welding

Plaster casting
प्लास्टर संचकन देखिए-- Casting

Plaster brass
प्लास्टर पीतल एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 80--90 प्रतिशत तांबा, 2 प्रतिशत तक वंग और शेष जस्ता होता है। यह अत्यंत शुद्ध और एक समान संव्यूति का होता है। पीतल का दूसरी वस्तुओं पर विद्युत लेपन करने के लिए इसका उपयोग ऐनोड के रूप में किया जाता है।


logo