logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Overburdening
अधिभारण धमन भट्टी को चार्ज करते समय कोक की तुलना में अयस्क और गालक को अत्यधिक मात्रा में मिलाना।

Overdraft
अर्धिलध्वन 1. बेलनों से अलग होते समय धातु की ऊपर की ओर मुड़ने की प्रवृति जिसका कारण ऊपरी बेलन की कम परिधीय चाल है। तलीय बेलन इस प्रकार का बना होता है कि उसका व्यास ऊपरी बेलन से किंचित अधिक होता है। 2. भाष्ट्र में आग के ऊपर से अधिक वायु का झोंका प्रवाहित करना।

Overheating
अधितापन किसी धातु अथवा मिश्रातु को अत्यधिक उच्च ताप तक गरम करना जिससे उसके कणिक अवांछनीय रूप से स्थूल हो जाएँ और उसके गुणधर्मों में ह्रास हो जाए। किंतु गुणधर्मों में होने वाले इस ह्रास को यांत्रिक विधियों और ऊष्मा-उपचार द्वारा ठीक किया जा सकता है। अधिक अधितापन से विभंजन हो जाता है। जिसके फलस्वरूप पृष्ठ, कुरूप और फलकित हो जाता है। पॉलिश किए गए हिस्सों का सल्फ्यूरिक अम्ल या नाइट्रिक अम्ल द्वारा उत्कीर्णन करने से अभिलाक्षणिक जाल क्रम दृष्टिगोचर होता है। अत्यधिक अधितापन का किसी व्यावसायिक विधि द्वारा निराकण नहीं किया जा सकता है।

Overlap
अधिव्यापन 1. वेल्ड संधि पर वेल्ड धातु का बाहर को निकालना। 2. देखिए- Lap

Overpickled steel
अधिअम्लोपचारित इस्पात अम्लोपचार प्रक्रम में रासायनिक द्रव्य की अत्यधिक क्रिया से उत्पन्न क्रिया से उत्पन्न रूक्ष पृष्ठ का इस्पात।

Overstressing
अधिप्रतिबलन 1. किसी धातु पर उसकी प्रत्यास्थता सीमा से अधिक प्रतिबलों को प्रयुक्त कर उसका स्थायी विरूपण करना। 2. श्रांति-परीक्षण में इस शब्द का अर्थ किसी परीक्ष्य वस्तु को कम प्रतिबल के प्रभाव में रखने से पहले उसे सामान्य श्रांति-सामर्थ्य ऊपर आवर्ती भार (Cyclic load) के प्रभाव में रखना।

Overvoltage
अधिवोल्टता किसी विलयन से किसी गैस, विशेषरूप से हाइड्रोजन, के विमुक्त होने के लिए आवश्यक विभव में और उसी विलयन में उसी गैस के उत्क्रमणीय इलेक्ट्रोड के विभव मे अंतर। कम अधिवोल्टता वाली धातु से संक्षारण में वृद्धि हो सकती है जबकि अधिक अधिवोल्टता वाली धातु का उपयोग किसी अपधातु के संक्षाण को रोकने के लिए हो सकता है।

Own (primary) scrap
प्राथमिक उच्छिष्ट देखिए-- Scrap

Oxidation resistant steel
ऑक्सीकरणरोधी इस्पात वह इस्पात जिसे संघटन और उपचार द्वारा ऐसा बनाया गया हो कि उस पर उच्च ताप पर ऑक्सीजन की क्रिया न हो सके।

Oxide film
ऑक्साईड फिल्म हवा अथवा अन्य ऑक्सीकारक अवस्थाओं में धातुओं और मिश्रातुओं के पृष्ठ पर बनी ऑक्साइड की पतली पर्त सामान्य ताप पर क्रोमियम, ऐलुमिनियम आदि धातुओं अथवा जंगरोधी इस्पात पर बनी ऑक्साइड फिल्म लगभग 50 ऐंग्सट्रम मोटी होती है और फिर उनका बढ़ना रुक जाता है जब तक कि उन्हें नष्ट न कर दिया जाए। ऐसा माना जाता है कि फिल्मों का निर्माण, धात्विक आयनों और इलेक्ट्रॉनों का ऑक्साइड फिल्म में विसरण करने और ऑक्साइड-गैस अंतर्पृष्ठ पर उनकी ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया से संपन्न होता है। फिल्मों की सीमित मोटाई का कारण यह है कि उत्तेजन-ऊर्जा प्राप्त किए बिना इलेक्ट्रॉन केवल 50 ऐंग्सट्रम की दूरी तय कर सकते हैं।


logo