logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Orientation
अभिविन्यास सामान्यतः इस शब्द का प्रयोग क्रिस्टलोग्राफी अक्षों और बेलन-दिशा आदि किसी संदर्भ दिशा के बीच कोणीय संबंध के लिए होता है जबकि पदार्थ के अंदर क्रिस्टलों की अपने अक्षों की एक ही दिशा में संरेखित करने की तीव्र प्रवृति होती है। यह यांत्रिक/तापीय अथवा तापीय/चुंबकीय क्रिया के फलस्वरूप अथवा ठंडा करते समय दैशिंकता प्रभाव के कारण होती है।

Oripment
ऑर्पिमेन्ट आर्सेनिक ट्राइसल्फाइड, As₂S₃ जिसमें 61% आर्सेनिक होता है। इसका पीला रंग होता है। इसे व्यापारिक मात्रा में बनाने के लिए सफेद आर्सेनिक का गंधक के साथ ऊर्ध्वपातन किया जाता है। सफेद आर्सेनिक की उपस्थिति के कारण यह अत्यंत विषैला होता है और कृत्रिम रूप से बनाए गए इस उत्पाद का पहले किंग यलो के नाम से वर्णक के रूप में उपयोग होता था। अब इसके स्थान पर क्रोम यलो इस्तेमाल होता है।

Orthoclase
आर्थोक्लेस प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले खनिजों के समूह में एक जिसका उपयोग काचाभ इनेमलों, मृतिका पात्रों, टाइलों, काँच और उर्वरकों के लिए होता है। यह पोटाश फेल्डस्पार है जिसका संघटन, K₂O Al₂O₃, 6SiO₂ है। यह ग्रेनाइट, रायोलाइट आदि अम्लीय शैलों का आवश्यक घटक होता है। ऑक्साइड अपद्रव्यों की स्थिति के कारण इसका हरा रंग होता है। पिसे खनिज का उपयोग काँच निर्माण में होता है जिसका आपेक्षिक घनत्व 2.44--2.51 और गलनांक 1250°C --1350°C होता है इसे सनस्टोन और माइक्रोलाइन भी कहते हैं।

Osborne shaw process
ऑस्बोर्न-शॉ प्रक्रम देखिए-- Shaw process

Ounce metal
आउन्स धातु एक ताम्र-मिश्रातु जिसमें 4--6% यशद, 4--6% वंग, अधिकतम 1% निकैल और 4--6% सीसा होता है। उत्तम संचकनीयता के कारण इसका उपयोग पंपों, वाल्वों और सामान्य संचकन में और मूर्तियों के निर्माण में होता है। इसे सीस युक्त गन-मेटल भी कहते हैं।

Outokumpu flash smelting process
औटोकुंपू दमक प्रगलन प्रक्रम एक दमक-प्रगलन प्रक्रम जो इन्को दमक प्रगलन प्रक्रम से इस बात में भिन्न है कि शुद्ध ऑक्सीजन के स्थान पर इसमें ऑक्सीजन समृद्ध वायु अथवा 450°C पर पूर्वतप्त वायु का उपयोग किया जाता है। इन्को दमक प्रगलन प्रक्रम की अपेक्षा इसकी बहिगैस में सल्फर डाइ-ऑक्साइड की सांद्रता कम अर्थात 10--15% होती है। अन्यथा दोनों प्रक्रम एक ही सिद्धान्त पर आधारित है।

Oven
अवन, कंदु मुख्यतः अल्पतापी भ्राष्ट्र। यह एक बंद कोष्ठ है जिसमें पदार्थों को कम ताप पर गरम किया जाता है। इसकी क्रोड-भर्जन, अयस्क भर्जन, शुष्कन, पूर्वतापन आदि में आवश्यकता होती है।

Overageing
अधिकाल प्रभावन किसी काल-कठोरण तंत्र में अनुकूलतम गुणधर्मों को उत्पन्न करने के लिए जितने समय और ताप की आवश्यकता होती है उससे भी अधिक समय और ऊँचे ताप पर काल-प्रभावन करना। इससे मिश्रातु फिर से नरम पड़ जाता है।

Overblowing
अधिधमन बेसेमर परिवर्तित्र में अत्यधिक वायु में के झोंके का उपयोग करना जिसके परिणामस्वरूप इस्पात का दहन हो जाता है।

Over boil
अधिक्वथन निर्धारित सीमा से अधिक अयस्क-क्वथन। देखिए-- Ore boil भी


logo