logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Mallory metal
मेलोरी धातु उच्च सामर्थ्य वाले ताम्र मूल के मिश्रातु। एक में 63--68% तांबा, 3% लोहा, 4% तक मैंगनीज, 4% तक ऐलुमिनियम और शेष यशद होता है। इसका उपयोग पिटवाँ उत्पादों गियरों और नोदक ब्लेडों में होता है। दूसरे में 2.6% कोबाल्ट, 0.4% बेरिलियम और शेष तांबा होता है। उच्च विद्युत-चालकता के कारण इसका उपयोग विद्युत अवयवों और कमानियों में होता है।

Malotte metal
मैलोटी धातु एक संगलनीय बिस्मथ धातु जिसमें 34% वंग और 20% सीसा होता है। यह 95°C पर पिघलता है। इसका उपयोग उत्तम संचकन और संगलनीय सीलों में होता है।

Mandrel
मैंड्रेल 1. कर्मण के दौरान खोखले धातु-उत्पादों में गुहा बनाए रखने के लिए प्रयुक्त छड़। सीवन-रहित नलिकाओं के निर्माण में बिलेटों को वेधने के लिए शुंडाकार मैंड्रेल का प्रयोग किया जाता है और ठोस धातु उसके ऊपर प्रवाहित होती है। 2. वह शैफ्ट जिसके ऊपर पहले से बेधित कार्यवस्तु मशीनन के लिए चढ़ाई जाती है।

Manganal
मैंगनैल इस्पात जिसमें 3% निकैल, 12% मैंगनीज और 0.6 से 9% कार्बन होता है। यह उच्च सामर्थ्य वाला और घर्षणरोधी होता है। इसका उपयोग संदलित्रों के लिए प्रयुक्त उच्च बेल्लित प्लेटों, मुद्रांकन मिलों आदि में होता है।

Manganese bronze
मैंगनीज कांसा पिटवाँ और ढलवाँ मिश्रातुओं की श्रेणी जिसमें तांबा, जस्ता औऱ वंग तथा अल्प मात्रा में लोहा, मैंगनीज, ऐलुमिनियम, सीसा आदि होते हैं। उच्च तनन सामर्थ्य के कारण इसका उपयोग छड़ो, चादरों, पट्टी, फोर्जनों अथवा ढलवाँ समुद्री नोदकों, पंपों, गियर-पहियों, बेयरिंगों अथवा द्रव चालित अवयवों में होता है।

Manganese spar
मैंगनीज स्पार देखिए-- Rhodochrosite

Manganin
मैंगनिन तांबा-मैंगनीज-निकैल मिश्रातु जिसका विद्युत प्रतिरोध बहुत अधिक और ताप-गुणांक कम होता है। इसमें लगभग 86% तांबा, 12% मैंगनीज और 2% निकैल होता है। इसका उपयोग विद्युतमापी उपकरणों में विद्युत प्रतिरोध तार की भाँति और पट्टी के रूप में स्प्रिंगों के लिए होता है। सामान्य ताप पर इसका विशिष्ट प्रतिरोध 42.05 X10⁻⁶ और ताप गुणांक 0.02--0.5X 10⁻⁴ होता है।

Manganite
मैंगेनाइट लोहे के समान काला खनिज Mn₂O₃,H₂O जिसमें लगभग 62% मैंगनीज होता है। यह मैंगनीज का अयस्क है। इसकी क्रिस्टलीय संरचना विषमलंबाक्ष होती है, कठोरता 4, विशिष्ट घनत्व 4.2--4.4।

Manganiferous ore
मैंगनीजमय अयस्क देखिए-- Ore

Manila gold
मनीला स्वर्ण एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 85% तांबा, 12% जस्ता और 2% सीसा होता है। तन्य और आकर्षक सुंदर रंग होने के कारण इसका उपयोग सस्ते आभूषणों को बनाने में होता है।


logo