logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Molybdite
मॉलिब्डाइट मॉलिब्डेनम का ट्राइऑक्साइड, MoO₃ जिसमें 67% मॉलिब्डेनम होता है। यह मॉलिब्डिक गैरिक में पाया जाता है और मॉलिब्डेनाइट के ऑक्सीकरण से प्राप्त होता है। इसे मॉलिब्डाइन भी कहते हैं।

Monazite
मोनेजाइट एक खनिज जिसमें मुख्यतः सीरियम और कुछ अन्य दुर्लभ मृदा धातुओं के फास्फेट और 10% तक भिन्न मात्राओं में थोरियम सिलिकेट होता है। यह ग्रेनाइट और पेगमैटाइट में मिलता है किंतु केवल बालु से प्राप्त किया जाता है जिसका कुछ प्राकृतिक सांद्रण हो गया हो। यह थोरियम, सीरियम और टाइटेलियम का स्रोत है। यह एकनताक्ष समुदाय में क्रिस्टलित होता है। कठोरता 5.5 आपेक्षिक घनत्व 5.1-5.2। भारत में यह मुख्यतः त्रावणकोर के समुद्री तट में मिलता है।

Mond process
मॉल्ड प्रक्रम देखिए-- Carbonyl process

Monel metal
मॉनल धातु निकैल-ताम्र मिश्रातु वर्ग का साधारण नाम जिनमें 28-34% तांबा 1-2% लोहा, 0.3--2% मैंगनीज, 0.5--0.8% ऐलुमिनियम और शेष निकैल होता है। यह अल्प चुंबकीय, अत्यंत संक्षारणरोधी और उत्तम यांत्रिक गुणधर्म युक्त होता है। इसका उपयोग रासायनिक संयंत्रों, छोटे समुद्री नोदक-शेफ्टों, ऊष्मा विनिमायकों आदि में होता है। यह ढलवाँ और पिटवाँ दोनों रूपों में उपलब्ध है. K- मॉनल अवक्षेपण-कठोरण रूप है जिसमें 2.75% ऐलुमिनियम होता है। S--मॉनल में 2.75%--3% सिलिकन और H- मॉनल में 3.75%--4% सिलिकन होता है ये केवल ढले रूप में पाए जाते हैं। साधारण मॉनल की अपेक्षा ये अधिक मजबूत और संनिघर्षण रोधी (Fretting resistant) होते हैं।

Monolithic lining
अखंड आस्तर भट्टियों के अंदर लगाया जाने वाला बिना जोड़ का आस्तर। इसे साधारणतया सुघट्य उच्च तापसह पदार्थों को जमाकर और सिन्टरित कर तैयार किया जाता है।

Monotectic reaction
मोनोटेक्टिक अभिक्रिया किसी द्विअंगी तंत्र में होने वाली समतापीय उस्क्रमणीय अभिक्रिया जिसमें किसी द्रव को ठंडा करने पर एक ठोस और भिन्न संघटन का दूसरा द्रव प्राप्त होता है।

Monotype metal
मोनोटाइप धातु एक सीसा मिश्रातु जिसमें 80% सीसा, 5% वंग, और 15% ऐन्टिमनी होता है। तीव्र पिंडन पर यह बहुत मजबूत बनता है। इसका उपयोग सिंगल लेट संचकन मशीन में होता है।

Montana gold
मोन्टेना स्वर्ण एक ताम्र मिश्रातु जिसमें 89% तांबा, 10.5% जस्ता, और 0.5% ऐलुमिनियम होता है। सुंदर रंग और उच्च तन्यता के कारण इसका उपयोग सोने के स्थान पर आभूषणों को बनाने में किया जाता है।

Mosaic gold
मोजेक स्वर्ण पीतल जिसमें 35% जस्ता और 65% तांबा होता है। सुंदर रंग और उच्च तन्यता के कारण इसका उपयोग सस्ते आभूषणों को बनाने में किया जाता है।

Mother liquor
मातृद्रव 1. वह सांद्र विलयन जिसे ठंडा करने से क्रिस्टल प्राप्त होते हैं। 2. जलधातुकर्मिकी में निक्षालन से प्राप्त विलयन को भी मातृद्राव कहते हैं।


logo