logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Loam sand
लोम बालू देखिए-- Sand

Loam sand moulding
लोम बालू संचन देखिए-- Sand moulding

Local quenching
स्थानिक शमन देखिए-- Quenching

Lock seam test
ताला सीवन परीक्षण जस्तेदार चादर की आधार धातु पर जस्त-लेप की आसंजकता ज्ञात करने की विधि।

Longitudinal stringer
अनुदैर्ध्य स्ट्रिंगर देखिए-- Rolling defect

Lost wax process
भ्रष्ट मोम प्रक्रम इस प्रक्रम में लकड़ी अथवा धातु के रुपदाओं में मोम के बने प्रतिरूपों का उपयोग किया जाता है। मोम के प्रतिरूप उच्चतापसह मिश्रण में लगाए जाते हैं। गरम करने पर मोम पिघलकर बाहर निकल आता है और मिश्रण कठोर बन जाता है। इस प्रकार प्राप्त साँचे के विन्यास का उपयोग अत्यधिक विमीय--यथार्थ संचकों को बनाने में होता है।

Lotus metal
लोटस धातु कम घर्षण युक्त मिश्रातु जिसमें 75 प्रतिशत सीसा, 10 प्रतिशत वंग और 15 प्रतिशत ऐन्टिमनी होता है।

Low alloy steel
अल्प मिश्रातु इस्पात देखिए-- Alloy steel के अंतर्गत

Low carbon steel
अल्प कार्बन इस्पात देखिए-- Carbon steel

Lower critical temperature
निम्न क्रांतिक ताप वह ताप जिस पर गरम करते समय इस्पात में ऑस्टेनाइट बनने लगता है।


logo