logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Hornblende
हार्नब्लेन्ड संकुल (Complex) और परिवर्ती संघटन का एक महत्वपूर्ण खनिज। इसमें मुख्यतः कैल्सियम, मैग्नीशियम, लोहा और ऐलुमिनियम के सिलिकेट तथा अल्प मात्रा में सोडियम और पोटैशियम के सिलिकेट भी होते हैं। इसका संघटन लगभग इस प्रकार है-- Cao10%, Mgo 13%, Feo 14%, Fe2o37%, Al₂O₃ 12%, SiO₂ 40% तथा Na₂O और K₂O मिलकर 4% होते हैं। संघटन के अनुसार इसका रंग धूसर, हरा, भूरा अथवा काला होता है। बेसाल्टी हार्नबलैन्ड में टाइटेनियम की पर्याप्त मात्रा होती है। इसके क्रिस्टल एकनताक्ष समुदाय के होते हैं। कठोरता 5-6 (मो पैमाने में) विशिष्ट गुरुत्व 3-3.4 ।

Horn gating
श्रृंग द्वारण देखिए-- Getting के अंतर्गत

Hot bed
तप्त संस्तर विस्तृत बंद क्षेत्र जिसमें गरम और आंशिक रूप से बेल्लित धातु को रखने के लिए पास-पास बेलन अथवा रेलें होती हैं।

Hot blast main
तप्त धमन पाइप धमन भट्टी के चारों ओर लगा अधिक व्यास का पाइप जिससे होते हुए हवा का झोंका स्टोवों से ट्वीयरों तक जाता है। यह तप्त धमन पाइप इस्पात का बना होता है और उसमें अग्निसह ईटों का आस्तर लगा रहता है।

Hot cracking
तप्त विदरण 1. अत्यधिक प्रतिबल के कारण पिंडन और आंशिक शीतलन के बाद किसी संचक में उत्पन्न दरार। सामान्यतया यह असमान शीतलन के कारण उत्पन्न होती है। 2. अत्यधिक तापीय प्रतिबल के फलस्वरूप वेल्डित भाग में पाई जाने वाली दरार जो संलयन क्षेत्र में उत्पन्न होती है। यह पिंडन के बाद किंतु शीतलन से पहले उत्पन्न होती है।

Hot dipping
तप्त निमज्जन 1. धातु-पृष्ठ पर वांछित रासायनिक अभिक्रियाओं को उत्पन्न करने के लिए गरम विलयनों में धातु-उत्पादों को डुबाने की क्रिया। देखिए-- Pickling भी। 2. धातु-उत्पादों को विलेयक पदार्थ के गलित अवगाहों में डुबाने पर धात्विक लेपों को उत्पन्न करना तप्त निमज्जन की प्रमुख विधियाँ इस प्रकार हैं-- ऐल्डिप प्रक्रम (Aldip process) ढलवाँ लोहे और इस्पात पर ऐलुमिनियम का लेप करने का प्रक्रम। धावन, अम्ल-मार्जन (Pickling) प्रक्षालन (Rinsing) और भट्टी में सुखाने के बाद वस्तु को पूर्व तापित लवण-अवगाह में गरम किया जाता है। कुछ देर डुबाने के बाद उसे पुनः लवण-अवगाह में डुबा देते हैं जिसमें से उसे धीरे-धीरे उठाया जाता है। अतिरिक्त ऐलुमिनियम को हवा के झोंके के द्वारा हटा दिया जाता है। ऐलुमिनन (Aluminising) देखिए अकारादि क्रम में। यशद लेपन (Galvanising)-- संक्षारणरोधी पृष्ठ बनाने के उद्देश्य से लोहे अथवा इस्पात के पृष्ठ पर जस्ते का लेप लगाने का प्रक्रम। इसे वस्तु को गलित जस्ते में डुबाकर विद्युत-लेपन द्वारा, शेरार्डीकण द्वारा अथवा गलित जस्ते की फुहार देकर संपन्न किया जाता है। देखिए-- Sherardising मोलराइजन (Mollerizing)-- इस्पात को संक्षारण से बचाने के लिए सतही पर्तों को ऐलुमिनियम से संसिक्त करने का प्रक्रम। इस्पात को 870°C --1095°C ताप पर लवण-अवगाह में गरम किया जाता है जिसमें मुख्यतः बेरियम क्लोराइड होता है। आवश्यक ताप पहुँचने पर वस्तु को गलित ऐलुमिनियम से होते हुए निकाल लिया जाता है जो संगलित लवण के ऊपर तैरता है। इस विधि से उत्पन्न ऐलुमिनियम लेप, इस्पात के साथ लोहा-ऐलुमिनियम मिश्रातु द्वारा आबद्ध रहता है। इस प्रक्रम द्वारा इस्पात के ऑक्सीकरण प्रतिरोध में वृद्धि हो जाती है।
वंगन (Tinning) संक्षारण से रक्षा करने के लिए किसी धातु पर वंग का लेप करना। यह लेप, गलित वंग में तप्त निमज्जन द्वारा, विद्युत निक्षेपण द्वारा अथवा धातु फुहारण द्वारा किया जाता है। इस शब्द का प्रयोग धातुओं पर वंग अथवा वंग-सीसा का लेप चढ़ाने के लिए भी होता है।

Hot drawing
तत्प कर्षण उच्च ताप पर किसी धातु का रुपदा (Die) से होते हुए कर्षण कर तार, छड़, नली आदि को बनाने। तुलना-- Cold crawing

Hot forming
तप्त अभिरूपण उच्च ताप पर बंकन, फोर्जन, कर्षण आदि क्रियाओं द्वारा धातु का संरूपण (Forming) करना उसे आकृति प्रदान करना। यह क्रिया सामान्य रूप से ऐसी धातुओं के संरूपण के लिए आवश्यक है जिनमें क्रिया के लिए आवश्यक अतप्त-कर्मण गुणधर्म नहीं होते। इसे तप्त कर्मण के बाद धातु में उपयुक्त गुणधर्म उत्पन्न करने के उद्देश्य से भी किया जाता है।

Hot hardness
तप्त कठोरता कुछ मिश्रातुओं का वह गुणधर्म जिसके कारण वे विशिष्ट उन्नयित ताप (Elevated temperature) पर भी अपनी मूल कठोरता को अधिकांशतः बनाए रखते हैं। इस गुणधर्म की आवश्यकता तप्त कर्मण क्रियाओं में काम आने वाले औजारों, रूपदा और उच्च कर्तन इस्पातों के लिए होती है।

Hot machining
तप्त मशीनन आर्क अथवा, आक्सीऐसीटिलीन तापन विधियों का उपयोग कर उन्ननियत तापों पर धातु का मशीनन करना। इसमें मशीननीयता बढ़ जाती है और औजार को अधिक समय तक काम में लाया जा सकता है।


logo