logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Gruner's theorem
ग्रुनर प्रमेय धमन भट्टी के आदर्श ढंग से कार्य करने की शर्त। इस प्रमेय के अनुसार भट्टी में दग्ध संपूर्ण कार्बन ट्वीयरों में पहुँचना चाहिए और वहाँ कार्बनमोनोक्साइड में ऑक्सीकृत हो जाना चाहिए तथा ट्वीयरों से ऊपर संपूर्ण अपचयन इसी कार्बन मोनोक्साइड द्वारा होना चाहिए एवं पारस्परिक क्रिया का स्थायी उत्पाद कार्बन डाइऑक्साइड होना चाहिए। व्यवहार में इन आदर्श शर्तों से सदैव ईंधन की अधिकतम बचत नहीं होती है। लाभकारी व्यापारिक प्रक्रिया के लिए पर्याप्त घान (भारण) तीव्र चालन और न्यूनतम ईंधन खर्च होना चाहिए अतः इस संदर्भ में प्रमेय को इस प्रकार कहा गया है। "दी गई शर्तों में अधिकतम ईंधन की बचत तब होगी जब कि अपचयन के लिए ट्वीयरों में उत्पन्न कार्बन मोनोक्साइड का अधिकतम उपयोग किया जाए"।
">

Gun metal
गन मेटल देखिए-- Bronze के अंतर्गत

Gypsum
जिप्सम जलयोजित कैल्सियम सल्फेट, CaSO₄2H₂O, जो एकनताक्ष समुदाय में क्रिस्टलित होता है। इसे सेलेनाइट भी कहते हैं। प्राकृतिक रेशेदार जिप्सम को सैटिन स्पार कहते हैं। ऐलाबास्टर, जिप्सम का क्रिस्टलीय रूप है जिसका विशिष्ट गुरुत्व 2.32 होता है। यह लवण अवशेष (Saline residue), डोलोमाइटी चूने के पत्थर और अनेक मृतिका-शैलों में पाया जाता है। इसे कुछ समय तक 120°-130°C पर गरम करने से अर्ध हाइड्रेट (2CaSO₄2H₂O) प्राप्त होता है जिसे पेरिस-प्लास्टर कहते हैं। प्राकृतिक क्रिस्टलीय जिप्सम को 130°C से ऊपर और 'पूर्ण दग्ध' ताप से नीचे गरम करने पर एस्ट्रिच जिप्सम बनता हैं। जिप्सम की उपयोगिता का कारण यह है कि यह धीरे-धीरे कठोर होता है। अतः ढलाई शालाओं में इसके साँचे बनाए जाते हैं। जिप्सम का उपयोग उर्वरक के रूप में होता है।


logo