logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Metallurgy (English-Hindi)

Crazing
क्रेजन बहुधा ताप-आघातों के फलस्वरूप उत्पन्न पृष्ठीय दरारों का जाल, जैसे ढलवाँ लोहे की साँचे में बन जाते हैं।

Creep
विसर्पण प्रतिबल के प्रभाव में उत्पन्न होने वाली विकृति जो समय पर आश्रित होती है। यह तीन प्रकार की होती है। प्राथमिक विसर्पण (Primary creep)-- असमान दर पर होने वाली विकृति। द्वितीयक विसर्पण (Secondary creep)-- न्यूनतम और नियत दर पर होने वाली विकृति। तृतीयक विसर्पण (Tertiary creep)-- त्वरित दर पर होने वाली विकृति। बहुत कम प्रतिबलों में यह अवस्था या तो अनुपस्थित रहती है अथवा परीक्षण के दौरान आ नहीं पाती।

Creep limit
विसर्पण सीमा देखिए-- Creep strength

Creep strength
विसर्पण सामर्ध्य नियत ताप पर और दिए गए समय में प्लैस्टिक विरूपण की विशिष्ट मात्रा उत्पन्न करने वाला इकाई प्रतिबल। यह वह प्रतिबल है जो दिए गए ताप पर 10,000 घंटे में 0.10 प्रातशत दैर्ध्यवृद्धि उत्पन्न करता है। इसे विसर्पण सीमा (Creep limit) भी कहते है।

Creep test
विसर्पण परीक्षण दिए गए ताप पर और निश्चित भार पर धातुओं का प्रसार मालुम करने की विधि। इसमें निश्चित भार पर समय-दैर्ध्यवृद्धि वक्रों को आलेखित किया जाता है। यह परीक्षण लंबी अवधि तक चलता है। देखिए-- Mechanical test भी

Critical air-blast
क्रांतिक वात्या प्रज्वलित कोक-संस्तर में दहन को बनाए रखने के लिए आवश्यक न्यूनतम वात्या-दर।

Critical cooling rate
क्रांतिक शीतलन दर सतत शीतलन की न्यूनतम दर जो अवांछित रूपांतरणों को रोकने के लिए पर्याप्त हो। इस्पात के संदर्भ में इसका अर्थ है, Ms से ऊपर किसी ताप पर ऑस्टेनाइट का विघटन रोकने के लिए ऊपरी क्रांतिक ताप से भी अधिक ताप से ठंडा करने की मंदतम-दर।

Critical diameter
क्रांतिक व्यास कठोरणीयता के संदर्भ में प्रयुक्त शब्द। किसी इस्पात के बेलन का अधिकतर व्यास जिसका शमन द्वारा पूर्णतः कठोरण किया जा सके। देखिए-- Hardenability भी

Critical nucleus size
क्रांतिक नाभिक आमाप नाभिकीयन और वृद्धि परिघटना के संदर्भ में प्रयुक्त शब्द। यह नाभिक का भी न्यूनतम आमाप है जिस पर उसकी स्थायी वृद्धि आरंभ होती है।

Critical poimt
क्रांतिक बिंदु 1. वह ताप अथवा दाब जिस पर क्रिस्टल संरचना, प्रावस्था अथवा भौतिक गुणधर्मों में परिवर्तन होता है। 2. साम्यावस्था-आरेख में संघटन, ताप और दाब अथवा इनके संयुक्त रूप का विशिष्ट मान, जिस पर असभांग तंत्र की प्रावस्थाएँ साम्यावस्था पर रहती हैं।


logo