छिद्र-भरण: कूप-छिद्र में प्रवेधन तरल को पम्प करना। जब प्रवेधन पाइप निकाला जाता है तो उस कूप-छिद्र में प्रवेधन तरल पम्प द्वारा डाला जाता है जिससे तरल-स्तर, तल के पास बना रहे तथा कूप-छिद्र की दीवारें ढहने न पायें और तेल या गैस फूट कर बाहर न आ जाये।
Filter aid
फिल्टर सहायक: सूक्ष्म चूर्णित अवशोषक ठोस, जिससे फ्लिटर की दक्षता में वृद्धि होती है।
Filter press
फिल्टर प्रेस: पैराफिन मोम और निहित आसुतों से मोम ओर तेल को पृथक करने का यंत्र।
Filtration
निस्यंदन (फिल्टरन): एक प्रक्रम जिसमें एक सरंध्र माध्यम के द्वारा तरल में से निलंबित पदार्थों को पृथक किया जाता है।
Filtration percolation
निस्यंदी अन्तःस्रवण: तेल को मिट्टी से उपचारित करने की विधि जिसमें तेल, मृत्तिका भरित स्तम्भ के माध्यम से होकर गुरुत्व के द्वारा बहता है।
Finger board
पाइप संग्राहक: खानेदार अल्मारी जिसमें पाइप रखे जाते हैं।
Fire damp
विस्फोटी खनि-गैस: एक दहनशील गैस, जो मुख्यतः मेथेन होती है।
Fire point
अग्नि बिंदु: विशेष अवस्थाओं के अन्तर्गत, मानक उपकरण में वह निम्नतम ताप, जिस पर एक पेट्रोलियम उत्पाद वाष्पित होकर अपनी सतह पर वाष्प और वायु का एक ऐसा मिश्रण बनाता है जो ज्वाला के सम्पर्क में आते ही लगातार जलता रहता है।
Fire walls
अग्निरक्षक भित्ति: तेल भण्डार के चारों ओर सीमेंट की दीवारें जो दहन या कुंड के टूटने पर तेल को फैलने से रोकती हैं।
Fisher-tropsch process
फिशर-ट्रॉप्स प्रक्रम: हाइड्रोजन और कार्बन मोनोक्साइड के मिश्रण से हाइड्रोकार्बन और ऑक्सीजनित रसायनों के संश्लेषण का प्रक्रम।