बेबकॉक नली: लम्बी गर्दन वाला एक विशेष प्रकार का फ्लास्क जिसका प्रयोग स्प्रे तेल में सल्फोनेटित अवशेष के परीक्षण के लिए किया जाता है।
Back pressure
पश्चदाब: वह दाब जो इंजन में पिस्टन की गति के विपरीत दिशा में कार्य करता है जिससे उसकी शक्ति का ह्रास हो जाता है।
Back sweetening
पश्च मधुरण: वह विधि जिसमें अतिरिक्त मुक्त सल्फेट युक्त स्टॉक से, वाणिज्य कोटि के मरकेष्टन के द्वारा डाइसल्फाइड बनाकर गंधक की मात्रा कम की जाती है। तत्पश्चात् बनी हुई डाइसल्फाइड डाक्टर विधि द्वारा निकाल दी जाती है।
Baffle
बाधिका: किसी उपस्कर के भीतर स्थित प्लेट, जिसके द्वारा तरल के प्रवाह की दिशा बदलने के बाद उसकी दिशा निर्देशित होती है। इसके द्वारा कभी-कभी तरल भी मिश्रित किये जाते हैं।
Bailer
बहिःक्षेपक, बेलर: जल अवसाद तथा पंक आदि को निकालने का एक उपस्कर।
Balanced gasoline
संतुलित गैसोलीन: उच्च, मध्य तथा अल्प वाष्पशीलता वाले घटकों से निर्मित गैसोलीन। इस प्रकार एक वांछित मिश्रण प्राप्त होता है।
Ball and ring method
गोलिका-वलय विधि: ऐस्फाल्ट, मोम तथा पैराफिन के गलन तथा मृदुकरण तापों के परीक्षण की एक विधि। इस परीक्षण में पदार्थ के गलनांक पर वलय से गोला निकल जाता है।
Bari-sol process
बैरी सॉल प्रक्रम: वह विमोमन प्रक्रम, जिसमें ऐथिलीन डाइक्लोराइड तथा बेन्जोल का मिश्रण विलायक के रूप में प्रयुक्त होता है।
Barium base grease
बेरियम मूलक ग्रीज: स्नेहक तेल तथा बेरियम साबुन से बनाई गई एक स्नेहक ग्रीज।
Barium chloride test
बेरियम क्लोराइड परीक्षण: पेट्रोलियम तेलों में सल्फ्यूरिक अम्ल या सल्फेट की उपस्थिति ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त एक रासायनिक परीक्षण।