एडिलेनू प्रक्रम: एक प्रक्रम जिसमें कम ताप पर द्रव सल्फर डाईऑक्साइड या द्रव सल्फर डाईऑक्साइड और बैन्जीन के द्वारा तेलों को परिष्कृत किया जाता है। इस प्रक्रम के संशोधित रूप का, नैफ्था तथा भारी पेट्रोलियम-आसुत से ऐरोमैटिक यौगिकों के निकालने में प्रयोग किया जाता है।
Edge water
उपांत जल: जल का कुंड जो गैस या तेल के भण्डार के नीचे पाया जाता है।
Efficiency
दक्षता: लाभदायक उद्देश्य से उपलब्ध Btu का अवशोषण, जो प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है। यह सामान्यतः दहन-उपस्करों के लिए लाभदायक है।
Electrical desalting
विद्युत्-विलवणन: एक सतत प्रक्रम जिसमें स्थिरवैधुत क्षेत्र के प्रभाव में अपरिष्कृत तेल से अकार्बनिक लवणों तथा अन्य अशुद्धियों को दूर किया जाता है।
Electrical log
वैद्युत संलेख: देखिए-logging के अन्तन
Electric logging
वैद्युत संलेखन: भौमिकीय शैल-समूहों की पहचान व निर्धारण करने के लिए कूपों का विद्युत साधनों द्वारा संलेखन कर उनकी प्रतिरोधकता तथा कूप-स्तरों के आत्म विभव का अभिलेखन।
Electrofining
वेद्युत परिष्करण: एक प्रक्रम जिसमें हल्के हाइड्रोकार्बन के प्रवाह को अम्ल, कास्टिक आदि के सम्पर्क में लाकर उपचारित किया जाता है। तत्पश्चात, स्थिर वैद्युत क्षेत्र के द्वारा रासायनिक प्रावस्था को हाइड्रोकार्बन प्रावस्था से पृथक करना।
Electrolytic mercaptan process
विद्युत अपघटनी मर्केप्टन प्रक्रम: अपघटनी मर्केप्टन, प्रक्रम एक प्रक्रम जिससें रिफाइनरी प्रवाह से मर्केप्टन को अलग किया जाता है। तत्पश्चात इस विलयन को विद्युत अपघटन द्वारा पुनर्जनित किया जाता है।
Elektrion process
इलेक्ट्रियॉन प्रक्रम: एक प्रक्रम जिसमें अपेक्षाकृत हल्के खनिज तेल एवं वसीय तेल के मिश्रण का हाइड्रोजन के परिमंडल में विद्युत-विसर्जन द्वारा संघनन और बहुलकन किया जाता है। इस प्रकार प्राप्त उत्पाद एक अतिश्यान तेल होता है, जिसका प्रयोग हल्के स्नेहन तेल की श्यानता बढ़ाने में किया जाता है।
Elevator
उत्थापक: प्रवेधन पाइप को कसने वाला शिकंजा जिसकी सहायता से चलघिरनी द्वारा पाइप को ऊपर नीचे किया जा सकता है।