निर्वात आसवन: कम दाब पर किया गया आसवन। इस प्रक्रम में दाब कम करके क्वथन ताप को आवश्यकतानुसार कम रखा जाता है जिससे आसवित हो रहे पदार्थ का विघटन या भंजन नही होता।
Vacuum still
निर्वात आसोत्र: एक आसोत्र जिसमें एक पंप के द्वारा अधोप्रवाही नली से प्रवाहित होने वाले आसु्रत को निकाल कर आंशिक निर्वात उत्पन्न किया जाता है।
Vapour
वाष्प: द्रव की गैसीय अवस्था, जो ताप में वृद्धि या दाब में कमी कर अथवा दोनों प्रकार से प्राप्त होती है।
Vaporisation
वाष्पन: द्रव का बाष्प में रुपांतरण-जैसे जल का जल बाष्प में।
Vaporising oil
वाष्पन तेल: देखिए- power kerosene
Vapour line
वाष्पन नलिका: आसोत्र से संधनित्र तक वाष्प ले जाने वाली पाइप।
Vapour lock
वाष्प पाश: भरण नलिका में द्रव-ईंधन का विस्थापन होना और उसकी वाष्प के द्वारा ईंधन के प्रवाह में बाधा पड़ना। गैसोलीन के हल्के प्रभाजों के वाष्पन के फलस्वरूप उपर्युक्त विस्थापन होता है।
Vapour phase
वाष्प प्रावस्था: पदार्थ की एक अवस्था का एक पर्याय।
Vapour phase cracking
वाष्प -प्रावस्था भंजन: एक उच्च ताप और कम दाब वाला रूपांतरण प्रक्रम। उपर्युक्त अवस्थाओं में विहाइड्रोजनन अभिक्रिया की दर बढ़ती है और ओलिफिन तथा ऐरोमैटिकों के उच्च उत्पाद प्राप्त होते हैं। प्रभरण स्टॉक गैसीय हाइड्रोकार्बनों से लेकर गैस तेल तक हो सकता है।
Vapour-phase hydrodesulphurisation
वाष्प प्रावस्था हाइड्रोविगंधकन: एक स्थिर संस्तर प्रक्रम जिसके द्वारा नैफ्था को लगभग 500ᴼ फारेनहाइट तक गर्म करके उसका विगंधकन तथा हाइड्रोजनन किया जाता है।