सूचित अश्व-शक्ति: यह एक सूचक से परिकलित की जाती है जिस पर दाब और आयतन का संबंध आलेखित रहता है।
Ibp [initial boiling point]
प्रारंभिक बवथनांक: देखिए-initial boiling point.
Igneous
आग्नेय शैल: गर्म तरल पदार्थों में बनी हुई चट्टानें।
Ignition point
प्रज्वलनांक: वह निम्नतम ताप जो स्फुलिंग या ज्वाला उत्पन्न किये बिना किसी पदार्थ में स्वपोषी दहन को आरंभ करने के लिए आवश्यक हो।: परीक्षण-निधि के अनुसार प्रज्वलनांक इस प्रकार हैं--ऐसीटोन 1000⁰F, ब्यूटेन 806⁰F, फीनॉल 1319⁰F, टॉलूईन 1026⁰F, मैग्नीशियम चूर्ण 883⁰F आदि।
Illuminating oil
प्रदीपन तेल: प्रकाश के लिए प्रयुक्त तेल। ये गैसोलीन की अपेक्षा भारी पेट्रोलियम उत्पाद होते हैं।
Immiscible
अभिश्रणीय: जो परस्पर मिश्रिण न होते हों। उदाहरण-जल और तेल।
Inclinometer
आनतिमापी: प्रवेधन कार्य में प्रयुक्त एक यंत्र जो कूप-छिद्र को यथासंभव ऊर्ध्वाधर रखता है।
Incubator oil
ऊष्मायित्र तेल: एक किरोसीन प्रभाज जिसका परिष्करण विशेष रूप से किया जाता है ताकि बत्ती पर पपड़ी न बने और ऊष्मायित्र में ताप को नियमित रखा जा सके।