logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fraction
प्रभाज: आसुत का एक भाग जो विशेष क्वथनांक-परास का होता है तथा यह पेट्रोलियम उत्पादों के प्रभाजी आसवन में अन्य प्रभाजों से पृथक किया जाता है।

Fractional condensation
प्रभाजी संघनन: इस प्रक्रम में आसवन स्तंभ से निकले विभिन्न क्वथनांक वाले वाष्पित तेल के घटकों में से अधिक क्वथनांक वाले घटक संघनित होते हैं।

Fractional distillation
प्रभाजी आसवन: द्रव-मिश्रण को बाष्पित करके भिन्न-भिन्न ताप-परास वाले घटकों को पृथक करना।

Fractionating column
प्रभाजक स्तंभ: एक स्तंभ जो द्रव-मिश्रण के विभिन्न प्रभाजों को आसवन के द्वारा पृथक करता है।

Fractionation
प्रभाजन: द्रव-मिश्रण को विभिन्न घटकों में पृथक करना।

Frangible disk
भंजनीय डिस्क: डिस्क के आकार का धातु का बना एक प्रचालन भाग जो सामान्यतः सुरक्षा उपकरण के अत्यंत समीप लगा रहता है। निर्धारित विशिष्ट दाब पर फटकर यह डिस्क गैस को निकलने देती है।

Front end volatility
अग्रान्त वाष्पशीलता: गैसोलीन के कम क्वथनांक वाले प्रभाजों की वाष्शीलता।

Frozen pipe
बद्ध पाइप: कूप में गड्ढ़े बनने से और मिट्टी बालू के द्वारा चारों ओर से जकड़ा हुआ पाइप।

Fuel nozzle
ईंधन तुंड: एक यांत्रिक साधन जिसके द्वारा ईंधन, दहन-कोष्ठ में डाला जाता है ताकि वह दहन वायु में भली-भांति मिश्रिण हो जाए।

Fuel oil
ईधन तेल: ऊष्मा उत्पन्न करने या किसी इंजन में शक्ति उत्पन्न करने के लिए जलाया जाने वाला कोई द्रव पेट्रोलियम-उत्पाद।


logo