गालकन: किसी पदार्थ को मुलायम करना या उसके संगलनांक को कम करना।
Flux oil
गालकन तेल: कम वाष्पशीलता का एक तेल जो बिटूमेन या ऐस्फाल्ट के साथ मिलाकर अधिक तरल उत्पाद प्राप्त करने के लिए उपयुक्त होता है। इसके लिए चुने हुए अवशिष्ट ईंधन तेल प्रयोग किए जाते हैं।
Foam chamber
फेन कक्ष: आग बुझाने की एक युक्ति जो तेल भंडार के कुंडों पर स्थायी रूप से लगी होती है। यह युक्ति फोमाइट के घटकों को मिश्रित कर उन्हें कुंड में तेल की सतह पर फैला देती है।
Foaming
फेनन: तेल में वायु के प्रवाह से या विलीन गैस के बाहर निकलने से फेन उत्पन्न होना।
Foots oil
साद तेल: मोम से युक्त तेल जिसमें कम गलनांक वाले मोम की प्रतिशत मात्रा कम होती है।
Foraminifera
फोरैमिनीफेरा: प्रारंभिक प्राणी जो कैल्सियम के खोल में रहते थे। इनका प्रयोग शैलों के भूवैज्ञानिक काल तथा उनके सहसंबंधों के निर्धारण में किया जाता है।
Formaldehyde
फार्ल्मेंल्डिहाइड: मेथेन या प्रोपेन के ऑक्सीकरण द्वारा या मेथेनॉल और वायु की अभिक्रिया द्वारा बनाई गई रंगहीन गैस। इसका उपयोग फॉमिक अम्ल, यूरिया, हैक्सामेथिलीन-टेट्राऐमीन ऐसीटैल्डिहाइड, पैराफॉर्मेल्डिहाइड, प्लास्टिकों, संश्लेषित धागों, और आसंजकों के निर्माण में होता है।
Formation
शैल-समूह: समान परिस्थितियों में अवसादी संस्तरों के उत्तरोत्तर निक्षेप।
Fouling factor
परिदूषक गुणक: ऊष्मा विनिमयित्र की नलिकाओं की दीवारों पर जमी धूल, गंदगी या संसाक्षरण के कारण ऊष्मा चालकता में प्रतिरोध दर्शाने वाला गुणक।
Fourble
चतुरिक: प्रवेधन पाइप, आवरक या नलिका का परिच्छेद जिसकी चार संधियां पेच द्वारा कसी हों।